बहू के कमरे से रात को आ रही थी ऐसी-ऐसी आवाजें, सास की टूटी नींद, नजारा देखते ही उड़ गए होश

1 min read

Bahu found sleeping With lover गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल रात को बहू के बेडरूम में हो रही खटपट से सास की नींद टूट गई. ऐसे में सास बहू के कमरे के पास पहुंची और खिड़की से अंदर झांका तो उसके होश उड़ गए. बहू कमरे के अंदर अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी. मामला गगहा क्षेत्र के एक गांव का है. जहां प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल में प्रेमी आया.

सांकेतिक तस्वीर

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि प्रेमिका ने आधी रात प्रेमी को अपने कमरे में बुला लिया और उसके साथ प्यार भरी बातें करने लगी. तभी अचानक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने पकड़ लिया. विवाहिता का पति चंडीगढ़ में नौकरी करता है. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी प्रेमी रिश्ते में युवती का चचेरा भाई है.

Bahu found sleeping With lover

स्थानीय लोगों ने बताया कि गोरखपुर के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी 24 अप्रैल, 2024 को गगहा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के बाद से ही चचेरा भाई बहन के वहां आने लगा. उसके बार-बार आने से ससुराल के लोगों को शक होने लगा. लोग नजर गड़ाए हुए थे. इसी दौरान युवती का पति चंडीगढ़ काम पर चला गया. उसके बाद चचेरे भाई को पूरा अवसर मिल गया.

रात में युवती के कमरे में गया था युवक

इसी बीच, जब युवक बहन के ससुराल फिर पहुंचा तो घर के लोगों ने खाना खिलाने के बाद उसकी चारपाई बाहर बिछाई. सभी लोग जब खाकर सो गए तो चचेरा भाई रात को उठकर बहन के कमरे में चला गया. मध्य रात्रि के बाद युवती की सास की नींद खुली तो बहू के कमरे में बातचीत की आवाज आ रही थी. उसने खिड़की के रास्ते से अंदर देखा तो भाई-बहन आपत्तिजनक स्थिति में थे. सास ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन बहू ने खोला नहीं. ऐसे में उसने बाहर से कुंडी लगा दी, ताकि युवक भाग न पाए.

बॉक्स में छुपा था युवक

Bahu found sleeping With lover उसके बाद घर के सभी लोगों को जगाया और दरवाजा खुलवाया तो युवक कमरे में मिला ही नहीं. उसके बाद बहू आक्रोशित हो गई उसने कहा कि आप लोग बिना मतलब के मेरे चरित्र पर संदेह करते हैं. ऐसा कोई मामला नहीं है, लेकिन इसी दौरान सास की नजर कमरे में रखे एक बड़े बॉक्स पर पड़ी. उसने जब उस बॉक्स को खुलवाया तो युवक उसी में से निकला और भागने लगा, लेकिन उसे घर के सभी लोगों ने पकड़ लिया और जमकर थुनाई शुरू कर दी.

घरवाले दोनों को थाने ले गए

Bahu found sleeping With lover इस दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी तो डायल 112 भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस युवती व युवक को थाने ले गई. दोनों पक्ष के लोग भी पहुंचे. वहां सुबह तक पंचायत होती रही. इस दौरान युवती ने कहा कि मेरा प्रेम संबंध इससे काफी दिनों से है. मैं इसी से शादी करना चाह रही थी, लेकिन घरवालों नहीं माने. इस नाते मजबूरी में मैंने यहां शादी की और उसके बाद यह मुझे अक्सर मिलने आता था. आप सभी लोग मेरे रिश्ते को जान गए हैं, इसलिए मैं अब शादी इसी से करूंगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours