तंत्र मंत्र और दुष्कर्म: इलाज के नाम पर बनाए संबंध, सालों तक की हैवानियत; फिर देने लगा धमकी
तंत्र मंत्र और दुष्कर्म: इलाज के नाम पर बनाए संबंध, सालों तक की हैवानियत; फिर देने लगा धमकी Baiga Raped Woman Arrested By Police

Baiga Raped Woman बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी बैगा युवती की बहन का इलाज करने घर पहुंचा था। इसके बाद उसकी नियत डोल गई। फिर उसके साथ 2 साल तक शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Baiga Raped Woman दरअसल, पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाले एक महिला की तबीयत खराब हो गई थी। जिस पर उनका इलाज कराया जा रहा था। ठीक नहीं होने पर गांव में बैगा गुनिया के बातों में आकर उसका इलाज बैगा से कराने का ठाना। जिसके बाद बैगा को घर बुलाया गया। फूंक झाड के दौरान बैगा का लगातार उनके घर पर आना-जाना लगा रहता था। गांव के लोगों को भी झाड़ फूंक से ठीक करने का वह दावा करती थी। इसके कारण पीडितों को भी विश्वास हो गया।

तंत्र मंत्र के माध्यम से परिजन को खत्म करने की धमकी
Baiga Raped Womanआरोपी की नियत उसकी बहन को देखकर बिगड़ गई। उसे तंत्र-मंत्र के माध्यम से धमकाने और फिर खत्म कर देने की बात करते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने लगा। डरी सहमी युवती बाद में अपने परिवार वाले को इस पूरे मामले की जानकारी दी। जिस पर परिजन उसे लेकर थाने लेकर पहुंचे। आरोपी बैगा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।
Baiga Raped Woman
Baiga Raped Woman मामले में सीपत थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि बैगा ने पीड़िता को इतना डरा दिया था कि उसके खिलाफ अगर उसने कहीं कुछ बताया तो परिवार को तंत्र मंत्र के माध्यम से खत्म कर देगा। यही बात कहकर धमकी देते रहा। फिलहाल, बयान के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Tags: baba vanga baba vanga prediction for india 2023 baba vanga predictions baba vanga predictions 2023 Baiga Raped Woman baiga tribal women baiga tribal women and forest workers bhilai woman commits suicide bhilai woman suicide bhilai woman suicide news chhattisgarh chhattisgarh current chhattisgarh current affairs today chhattisgarh currents chhattisgarh daily chhattisgarh gk Chhattisgarh news chhattisgarh samany gayan chhattisgarh shorts chhattisgarh today chhattisgarh today current affairs chhattisgarh today current affairs 2021 chhattisgarh today daily current affairs chhattisgarh video chhattisgarh videos chhattisgarhi chhattisgarhtoday daily chhattisgarh dispute between baiga tribal women and forest workers dsp anamika jain harasses woman dsp drives woman to suicide in bhilai dsp harasses bhilai woman dsp harasses woman rampur woman viral video today chhattisgarh current affairs woman dies by suicide women