रेलवे स्टेशन में बंद ट्रेनें शुरू कराने बस्तर सांसद का धरना, बोले- हम सत्याग्रही, रेल रोकने से भी नहीं हिचकेंगे..

1 min read

बस्तर,जगदलपुर:- बस्तर में बंद पड़ी यात्री रेल सेवाओं को दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर सांसद दीपक बैज ने रेलवे स्टेशन में एक दिन का सत्याग्रह किया। सांसद के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी और शहर के कई संगठन भी सत्याग्रह को समर्थन देने पहुंचे। ये मांग सांसद लोकसभा में भी उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर में रेल सुविधाएं नितांत रूप से चाहिए। जबकि लगातार बस्तर का शोषण होता रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नजर में बस्तर सिर्फ एक छोटा सा कोना है, लेकिन बस्तर से हर साल अरबों-खरबों का लोहा बाहर ले जाया जा रहा है, देश की अर्थव्यवस्था को बनाए रखने में बस्तर एक बड़ा हिस्सेदार है, बावजूद बस्तर रेल व विमान सेवा में उपेक्षित है। अगर रेलवे बोर्ड बस्तर में बंद पड़ी रेल सेवाओं को शुरू करने के साथ ही यहां की रेल जरूरतों को पूरा नहीं करता तो आने वाले समय में वे कांग्रेस के बैनर तले बड़ा आंदोलन करेंगे।

सत्याग्रह का आयोजन हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने, विशाखापटनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस को दैनिक यात्री ट्रेन के रूप में संचालित करने, तीन साल से बंद दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करने तथा रावघाट-जगदलपुर रेललाइन का निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर किया गया था। सत्याग्रह के बाद रेल मंत्री के नाम पर संबोधित ज्ञापन स्टेशन मैनेजर एसएस चंद्रा को सौंपा गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours