BCCI को UAE क्रिकेट बोर्ड का ऑफर, यहां खेलें IPL

1 min read

नई दिल्ली
आईपीएल (IPL) का 13वां संस्करण इस साल खेला जाएगा या नहीं। इसका संशय भले अभी खत्म नहीं हुआ हो लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बीसीसीआई (BCCI) के सामने यह ऑफर पेश कर दिया है कि वह चाहे तो इस बार अपनी इस लीग का आयोजन उसके यहां कर सकता है। आईपीएल का आयोजन इस बार 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा।

अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के स्थगित होने पर अक्टूबर-नवंबर की खाली विंडो में अपनी इस लीग को आयोजित करना चाहता है। कोविड- 19 (Covid- 19) के चलते इस बार ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला टी20 वर्ल्ड कप अब खतरे में दिख रहा है।

गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, UAE क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को ऑफर दिया है कि वह चाहे तो आईपीएल का आयोजन यहां कर सकता है।

यूएई क्रिकेट बोर्ड के महासचिव मुबाशशिर उस्मानी ने एक स्थानीय अखबार से कहा, ‘अतीत में भी अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल का यूएई में सफल आयोजन किया है। हमारे पास कई द्विपक्षीय सीरीज को तटस्थ स्थान पर सफल आयोजित करने का अनुभव है। इसलिए आईपीएल को एक बार फिर यहां आयोजित करने में कोई कठिनाई नहीं होगी।’

उन्होंने कहा, ‘इस लीग के सफल आयोजन के लिए हमारे पास जो उपलब्ध स्थान और सुविधाएं हैं वे उच्चे श्रेणी की हैं और इसलिए हम इस लीग की मेजबानी के लिए तैयार हैं।’

उस्मानी ने बताया कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को भी उनके इंग्लिश सीजन के बाकी बचे हुए सीजन को यहां पूरा करने का ऑफर दिया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours