Rohit Sharma : WTC फाइनल के बाद रोहित शर्मा से छिन जाएगी टेस्ट कप्तानी? BCCI अधिकारी ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा

1 min read

Rohit Sharma Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम 7 जून से लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) खेलने उतरेगी, जहां उसके सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की कमान संभालेंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पेसर पैट कमिंस के पास है. इस बीच रोहित की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने बड़ा अपडेट दिया है.

रोहित के लिए कड़ी परीक्षा

Rohit Sharma Captaincy ये बात रोहित शर्मा और उनके फैंस को जरूर हैरान कर सकती है लेकिन हकीकत यही है कि भारतीय कप्तान के लिए आगामी सप्ताह थोड़ा मुश्किल रहने वाला है. एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप हारने के बाद टीम इंडिया की नजरें 10 साल में पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर हैं. रोहित पर बड़ा दारोमदार है कि वह टीम इंडिया को इस अभियान में सफल बनाएं. रोहित की टेस्ट कप्तानी 6 मैच पुरानी है और भले ही उन्होंने दोनों सीरीज जीती हों लेकिन उनकी खुद की खराब फॉर्म ने डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 से आगे बढ़ने की उनकी क्षमता पर सवालिया निशान लगा दिया है.

वनडे वर्ल्ड कप के बाद बदलेगा कप्तान!

Rohit Sharma Captaincy इस बीच अपडेट है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टेस्ट कप्तान नियुक्त करने की कोई जल्दी नहीं है. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज में एक नया डब्ल्यूटीसी चक्र शुरू करेगी. भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup-2023) होना है. तब तक कप्तान को लेकर कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन एक और असफलता रोहित के खिलाफ जा सकती है. इसका बड़ा कारण उनकी उम्र है.

Rohit Sharma Captaincy उम्र भी है बड़ी वजह

Rohit Sharma Captaincy रोहित शर्मा के सामने उम्र भी एक चुनौती साबित हो रही है. 36 साल के इस दिग्गज के लिए आगे लंबे फॉर्मेट में कप्तान रहना खुद ही मुश्किल दिख रहा है. इस बीच बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर अपडेट दिया है. अधिकारी के मुताबिक, रोहित कब तक टेस्ट खेलना जारी रखेंगे, इस पर कोई चर्चा फिलहाल नहीं है.

India vs Sri Lanka: Pundits laud Rohit Sharma's captaincy after Sri Lanka  whitewash | Cricket News - Times of India

BCCI अधिकारी ने दिया अपडेट

Rohit Sharma Captaincy बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘फिलहाल टेस्ट कप्तान खोजने की कोई जल्दी नहीं है. रोहित फिट एंड फाइन हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल का नतीजा जो भी हो, वह (रोहित) टेस्ट में भारत के कप्तान बने रहेंगे लेकिन हां, हम अब भी निश्चित नहीं हैं कि वह कब तक टेस्ट खेलना जारी रखेंगे. इस बारे में हमारी कोई चर्चा नहीं हुई है. वनडे वर्ल्ड कप के कुछ समय बाद, हम रोहित के साथ चर्चा करेंगे.’

Rohit Sharma Captaincy बता दें कि बीसीसीआई टी20 में रोहित के उत्तराधिकारी की पहचान पहले ही कर चुका है जोकि हार्दिक पांड्या तय दिख रहे हैं. रोहित टी20 वर्ल्ड कप-2024 में खेलेंगे या नहीं, यह काफी कुछ आईपीएल के उस सीजन पर निर्भर करेगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours