T20 World Cup में हार के बाद BCCI का एक और एक्शन, मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन के साथ खत्म किया करार

1 min read

BCCI remove Paddy Upton: टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) फुल एक्शन के मोड में है। हाल ही में बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था। बोर्ड ने इस समिति के सभी सदस्यों को उनके पद से हटा दिया था। अब बोर्ड ने एक और कठोर कदम उठाया है। दरअसल, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम के मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन को बोर्ड ने हटाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ने उनके कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

द्रविड़ की सलाह पर अप्टन को हटाया गया!

BCCI remove Paddy Upton: आपको बता दें कि पैडी अप्टन का कार्यकाल टी20 विश्व कप के साथ ही खत्म हो गया था और कहा यह जा रहा है कि पैडी अप्टन को लेकर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से सलाह ली गई थी। राहुल द्रविड़ के ही कहने पर अप्टन को मेंटल कंडीशनिंग कोच चुना गया था। अप्टन को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले टीम के साथ जोड़ा गया था और उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप तक था। अब राहुल द्रविड़ की सलाह पर 53 साल के पैडी बांग्लादेश दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

पैडी अप्टन ने कोहली को किया था मानसिक तौर पर मजबूत

BCCI remove Paddy Upton: आपको बता दें कि पैडी अप्टन को टीम इंडिया में मेंटल कंडीशनिंग कोच के तौर पर रखा गया था। उनका काम खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने का था। अप्टन को खिलाड़ियों को दबाव से निपटने में मदद करने और संघर्षों के माध्यम से अपना काम करने में मदद करने के लिए रखा गया था। कहते हैं कि विराट कोहली जब फॉर्म से बाहर चल रहे थे तो उन्हें मानसिक तौर पर मजबूत करने और उस संघर्ष से बाहर निकालने में पैडी अप्टन ने अपना इनपुट दिया था और उनका इनपुट काम भी आया था। विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अपना फॉर्म हासिल कर लिया था।

पैडी का भारत के साथ था दूसरा कार्यकाल

BCCI remove Paddy Upton: विराट कोहली के अलावा पैडी अप्टन ने केएल राहुल के साथ भी समय बिताया था। टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी लगाकर अपना फॉर्म हासिल किया था। सेमीफाइनल जैसे महत्वपूर्ण मैच में उन्होंने फिर से निराश किया था। आपको बता दें कि भारतीय टीम के साथ पैडी अप्टन का यह दूसरा कार्यकाल था। वो गैरी कर्स्टन के साथ भी काम कर चुके थे, जिनके कार्यकाल में भारत ने 2011 में विश्व कप जीता था। पैडी अप्टन इसके अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स (कैपिटल्स) और पुणे वारियर्स के साथ भी काम कर चुके हैं।

BCCI remove Paddy Upton

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours