Bemetara Violence: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले 8 बीजेपी नेताओं को नोटिस जारी, एसपी रायपुर ने मांगा जवाब

1 min read

रायपुर। Bemetara Violence: बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हुई हिंसा पर सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डालने वाले भाजपा नेताओं को रायपुर पुलिस अधीक्षक ने नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा है। इसमें भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, भाजपा छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैंडल के आईटी सेल प्रभारी सुनील पिल्लई, कोषाध्यक्ष नंदन जैन, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगी साहू, मंडल युवा मोर्चा समन्वयक कमल शर्मा, मोर्चा सदस्य शुभंकर व पार्टी कार्यकर्ता बिट्टू पाणिग्रह शामिल हैं।

भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में नोटिस

Bemetara Violence: रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि भडकाऊ पोस्ट अपलोड करने के मामले में भाजपा नेताओं को नोटिस भेजा गया है। उन्हें पुलिस के सामने पेश होने और ऐसी पोस्ट से संबंधित तथ्यात्मक बयान पेश करने के लिए कहा गया है।

कांग्रेस ने दर्ज कराई थी शिकायत

Bemetara Violence: प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस ने 12 अप्रैल को रायपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर नफरत फैलाई जा रही हैं। पोस्ट में बेमेतरा जिले के बिरनपुर में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।

Bemetara Violence: Notice to 8 BJP leaders

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर भाजपाइयों पर कार्रवाई की गई है। भेजा गया नोटिस पिछले साल 21 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश पर आधारित था। जिसमें नफरत फैलाने वाले भाषणों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours