सावित्री मंडावी ने दिया शिक्षक पद से इस्तीफा, भानुप्रतापपुर विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से दावेदारी करेंगी

1 min read

Bhanupratappur byelection 2022 भानुप्रतापपुर सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा के बाद बड़ी अपडेट सामने आई है. स्वर्गीय मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने अपने शिक्षक पद से इस्तीफा दिया है.अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि सावित्री अपने पति के निधन से खाली हुई सीट पर चुनाव लड़ेंगी.

Read More : चलती कार में युवती को बंधक बनाने का किया प्रयास, चिल्लाते हुए गाड़ी से कूदी युवती, राहगीरों ने बनाया वीडियो-Video

कौन है सावित्री मंडावी 

Bhanupratappur byelection 2022 सावित्री मंडावी रायपुर के कटोरा तालाब में शिक्षक के पद में पदस्थ थी मनोज मंडावी के निधन के बाद उनकी पत्नी सावित्री मंडावी के चुनावी मैदान में आने के लिए लोग मांग कर रहे थे. हाल ही में चारामा में सीएम कार्यक्रम के दौरान भी सावित्री मंडावी के नाम के नारे लगे थे.लिहाजा शीर्ष नेताओं ने सावित्री पर ही जनता का विश्वास जताते हुए उन्हें तैयार रहने के लिए कहा होगा. अब इस्तीफा से ये संकेत मिल रहे हैं कि मनोज मंडावी की इस सीट के लिए पार्टी उनके ही परिवार को जिम्मेदारी सौंप सकती है.

Chhattisgarh Today

कब होंगे उपचुनाव

Bhanupratappur byelection 2022 गौरतलब है कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. 8 दिसंबर को काउंटिंग की तारीख रखी गई है. भानुप्रतापपुर विधानसभा से विधायक रहे मनोज मंडावी के हार्ट अटैक से निधन के बाद ये सीट खाली हुई है.कांग्रेस सीट बचाने को लेकर मैदान में उतरेगी तो भाजपा इस मौके को गंवाना नहीं चाहेगी. अब तक हुए उपचुनावों में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ही जीत हुई है.

भाजपा की ओर से कौन है दावेदार

Bhanupratappur byelection 2022 भाजपा से कई दावेदारों के नामों की चर्चा हो रही है. जिन नामों पर सबसे ज्यादा चर्चा है, उनमें वरिष्ठ नेता देवलाल दुग्गा सबसे आगे हैं. दुग्गा एक बार मनोज मंडावी को पराजित कर चुके हैं जबकि दो बार उनको हार मिली है. इसके बाद पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम भी प्रबल दावेदार हैं

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours