दुनिया का सबसे अमीर भिखारी हैं भरत जैन, भीख मांगकर हर महीने कमाते हैं 30000, मुंबई में है करोड़ों का बंगला

1 min read

मुंबई: Bharat Jain is World richest begger जब भी आप किसी चौराहे पर अपनी गाड़ी खड़ी करते होंगे या फिर किसी अन्य जगह जाते होंगे, तो वहां जरूर आपसे भिखारी टकराते ही होंगे। आप भी उन्हें बेहद की गरीब समझकर या तो पैसे थमा देते होंगे या उन्हें कुछ खिला देते होंगे। भीख मांगकर खाने वालों को देखकर यही मन में विचार आता है कि वे जरूर बेहद गरीब होंगे। लेकिन आज हम आपको ऐसे भिखारी से मिलाने जा रहे हैं, जिसकी कुल संपत्ति साढ़े सात करोड़ रुपये है। दुनिया के सबसे अमीर भिखारी की कमाई सुनकर अच्छे-अच्छे हैरान रह गए।

Bharat Jain is World richest begger ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ के अनुसार, भरत जैन दुनिया के सबसे अमीर भिखारी हैं और उन्हें मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते हुए देखा जा सकता है। पैसों की तंगी की वजह से जैन औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ रहे। वह शादी-शुदा हैं और उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, उनका भाई और उनके पिता भी हैं। साधारण शुरुआत के बावजूद, जैन ने 7.5 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति अर्जित की है। भीख मांगने से उनकी मासिक कमाई 60,000 से 75,000 रुपये के बीच होती है।

Bharat Jain is World richest begger भरत जैने के पास कई प्रॉपर्टी हैं। उनके पास मुंबई में 1.2 करोड़ मूल्य का 2 बीएचके फ्लैट है, और ठाणे में उनकी दो दुकानें हैं जिनका किराया 30,000 प्रति माह है। जैन कथित तौर पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन (सीएसएमटी) या आजाद मैदान जैसे प्रमुख स्थानों पर भीख मांगते हैं। इतने अमीर आदमी होने के बावजूद, जैन मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते अब भी देखे जाते हैं। जहां कई लोग लंबे समय तक काम करने के बाद भी कुछ सौ रुपये कमाने के लिए संघर्ष करते हैं, वहीं जैन लोगों की उदारता की बदौलत 10 से 12 घंटों के भीतर प्रति दिन 2,000-2,500 रुपये कमाने में कामयाब हो जाते हैं।

Bharat Jain is World richest begger 

Bharat Jain is World richest begger जैन और उनका परिवार परेल में 1BHK डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके बच्चों ने कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की और अपनी शिक्षा पूरी की। उनके परिवार के अन्य सदस्य स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। वे लगातार जैन को भीख मांगना बंद करने की सलाह देते हैं, फिर भी वह उनकी बात नहीं मानते और भीख मांगने का काम जारी रखा हुआ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours