नई दिल्लीः Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) पार्टी आज से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शुरू होने जा रही है. मोदी सरकार केख़िलाफ कांग्रेस ने इस यात्रा को शुरू करने का निर्णय लिया है. कांग्रेस का आरोप है कि देश में महंगाई और बेरोज़गारी बढ़ती जा रही हैजिससे आम जनता परेशान है और इसी का विरोध करते हुए इस यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को शुरू किया जा रहा है. आपकोबता दें कि कांग्रेस (Congress) का कहना ये भी है कि यह यात्रा एकता की शक्ति दिखाने, कदम से कदम मिलाने और सपनों काभारत बनाने के लिए है.

आज से शुरू हो रही भारत जोड़ो यात्रा
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज यानी 7 सितंबर से इस यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से शुरू करेंगे वे यहां से भारत जोड़ो यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे. आज सुबह 7 बजे सबसे पहले पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद कर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के शुभारंभ से पहले राहुल गांधी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर स्टैच्यू और कामराज मेमोरियल भी जाएंगे.
आओ एकजुट होकर भारत जोड़ें।
लोकतंत्र विरोधी ताकतों की कमर तोड़ें।।कल से भारत जोड़ो का आरंभ, हो रहा है प्रचंड…#BharatJodoYatra pic.twitter.com/HI77xYqHPf
— Congress (@INCIndia) September 6, 2022
150 दिन में 3500 Km का सफर
Bharat Jodo Yatra: बता दें कि शाम 4 बजकर 10 मिनट पर महात्मा गांधी मंडपम में कार्यक्रम होना है. इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को आगे बढ़ाया जाएगा. भारत जोड़ो यात्रा हर दिन 25 किलोमीटर की पदयात्रा होगी और 150 दिन में 3500 किलोमीटर कासफर तय किया जाएगा. राज्य में करीब 21 तक यात्रा का पड़ाव रहेगा. यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताऔर आम जनता भी जुड़ेंगी. कई जगहों पर चौपाल और आम सभाएं भी आयोजित की जाएंगी.