Bhilai: विदेशी नोट एक्सचेंज करने के नाम पर ठगी, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1 min read

पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर सुपेला के गदा चौक के पास से अब्दुल रऊफ खान साईफुल और आकाश मलिक को गिरफ्तार किया। वहीं एक मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है।

भिलाई में विदेशी नोट एक्सचेंज करने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। पकड़े गए सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले है और मुख्य आरोपी कपड़ा बेचने के लिए बुलाया था। पुलिस ने आरोपियों के पास मलेशिया के नौ नोट बरामद किये हैं।

दरअसल पुरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है जहां भिलाई के रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी ने मलेशिया की करेंसी बदलने के नाम पर तीन लाख 50 हजार की ठगी कर ली। आरोपी ठग प्रार्थी राजू जैन की दुकान पर सामान लेने पहुंचे जिसके बाद दुकानदार राजू जैन को ठगों ने 50 रुपये का मलेशियाई नोट दिया फिर शातिर ठगों ने पीड़ित को बताया कि उनके पास तीन लाख 50 हजार के मलेशिया के नोट है जिसे हिंदुस्तानी नोटों में बदलना है। नोट बदली करवा दिए जाएंगे तो इसके बदले राजू जैन को कमीशन भी दिया जाएगा। कमीशन के लालच में प्रार्थी ने तीन लाख 50 हजार रुपए नगद दे दिए और मलेशियाई नोटों से भरा हुआ बैग ले लिया जब घर पहुंच कर प्रार्थी ने बैग खोला तो हैरान रह गया। बैग में नोट की जगह कागज की गड्डियां भरी हुई थी जिसके बाद लोगों से संपर्क करने पर उनका मोबाइल बंद बता रहा था। जिसके बाद प्रार्थी ने सुपेला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर सुपेला के गदा चौक के पास से अब्दुल रऊफ खान साईफुल और आकाश मलिक को गिरफ्तार किया। वहीं एक मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पकड़े गए सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं जो पिछले सप्ताह भिलाई आए थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours