भोरमदेव महोत्सव 2022: बैगा नृत्य से होगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत, मंदिर प्रागंण में देगें अपनी शानदार प्रस्तुति

1 min read

[lwptoc]

रायपुर: bhoramdev mahotsav 2022  छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक,पुरात्तविक, धार्मिक, पर्यटन और जन आस्था का केन्द्र के नाम से आयोजन होने वाले भोरमदेव महोत्सव वर्ष 2022 के आयोजन के संबंध में आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं अध्यक्ष भोरमदेव सनातन तीर्थ ट्रस्ट के रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि भोरमदेव महोत्सव का आयोजन 30 एवं 31 मार्च दो दिन का होगा। इस दो दिवसीय महोत्सव के मंच में छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति बैगा नृत्य, पण्डवानी, जसगीत, फागगीत, बांस गीत की छंटा देखेंगी साथ ही साथ बॉलीवुड के उभरते सिंगर भी अपनी कला की शानदार प्रस्तुति देंगे। भोरमदेव महोत्सव में मंदिर प्रांगण एवं मुख्य आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत बैगा नृत्य से शुभारंभ होगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, एसडीएम बोड़ला, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रेसवार्ता में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के प्रतिनिधि द्वारा आवश्यक सुझाव भी दिया गया।

Read More: हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की पढ़ाई बनेगी रोचक, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों की पढ़ाई में होगा तकनीक का उपयोग

बैगा नृत्य से होगा शुभारंभ

bhoramdev mahotsav 2022  पत्रकार वार्ता में कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भोरमदेव महोत्सव में मंदिर प्रांगण एवं मुख्य आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत बैगा नृत्य से शुभारंभ होगा। भोरमदेव महोत्सव के पहले दिन 30 मार्च को 12 से 1 बजे के बीच बोड़ला ब्लॉक के चरण तिरथ, बैगा करमा नर्तक दल बारपानी के मोहतु सिंह एवं साथी के द्वारा शानदार बैगा नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही 1 बजे से 1.30 बजे तक गंगानगर कवर्धा के रामबाई साहू द्वारा पण्डवानी, 1.30 से 2 बजे तक बोड़ला के रामसाय साहू के द्वारा जसगीत, 2 से 3 बजे के बीच ग्राम चिमरा के धनेश विश्वकर्मा के द्वारा जसगीत, 3 से 4 बजे के बीच ग्राम सेवईकछार के पुनीराम यादव द्वारा जय भोरमदेव बांस गीत और 4 बजे से 5 बजे के बीच ग्राम जंगलपुर के रेवाराम चंद्रवंशी के द्वारा भजन मंडली की शानदार प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही बॉलीवुड सिंगर, सारेगामा ऐश्वर्या पण्डित, और छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक दिलीप षंडगी मुख्य आकर्षक के केन्द्र होंगे। वही दूसरे दिन 31 मार्च को समापन आयोजन में 12 से 1 बजे के बीच प्रतिमा बारले द्वारा पण्डवानी,1 से 2 बजे के बीच ग्राम छांटा के शिवकुमार यादव द्वारा बांसगीत, 2 से 3 बजे के बीच बाजार चारभाठा के निहोराराम मरकाम के द्वारा जसगीत, 3 से 4 बजे के बीच राकेश जैन द्वारा जसगीत एवं फागगीत और 4 से 5 बजे के बीच ग्राम ढोगईटोला के गणेश यादव के द्वारा शिवजी का भजन की शानदान प्रस्तुति देंगे और इंडियन आईडल सेलीब्रीटी बॉलीवुड सिंगर फेम अनुष्का बनर्जी, नचिकेत लेले, निहाल तारों एवं उनकी पूरी टीम की सुपर-हिट गीत संगीत की महफिल से महोत्सव का मंच सजेंगा।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Read More: भोजपुरी हीरोइन नम्रता मल्ला ने पानी में लगा दी आग, स्पोर्ट्स ब्रा में शेयर की बेहद बोल्ड तस्वीरें

मंदिर में शिव जी की विशेष श्रृंगार

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि भोरमदेव महोत्सव के दो दिनों तक होने वाले मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की तैयारियों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इन दो दिनो में मंदिर में शिव जी की विशेष श्रृंगार, भस्म आरती और रूद्राभिषेक होगे। प्राचीन सरोवर में दीप दान भी होंगे। भोरमदेव महोत्सव के पहले दिन कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक के चरण तिरथ, बैगा करमा नर्तक दल बारपानी के मोहतु सिंह एवं साथी के द्वारा शानदार बैगा नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। मंच में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की मीनट-टू मीनट कार्यक्रम निर्धारित कर ली गई है। इसके बाद रायपुर के सुप्रसिद्ध पियानों वादक मोहम्मद आयान अपनी प्रस्तुति देंगे। भोपाल की अनुराधा सिंह भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करती हुए कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देगी। बोडला के रजउ साहू अपनी गुरतुर बोली कवंई के छत्तीसगढ़ की लोकगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति देंगे। मंचीय कार्यक्रम के बाद बीच-बीच में लेजर लाईट शो की और बॉलीवुड के डांस गु्रप भी अपनी प्रस्तुति देते रहेंगे। रात 8 से 11 बजे बॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्या पण्डित बॉलीवुड की सुपर हिट गीतों की प्रस्तुति देकर मंच का शंमा बांधेगी। इसके बाद छत्तीसढ़ की प्रसिद्ध जगराता एवं लोकगीतों के गायन की प्रस्तुति देते हुए दिलीप षडंगी आयोजन को आगे बढ़ाएंगे।

Read More: सभी बहनें सशक्त बनें और मिसाल कायम करें: राज्यपाल उइके

ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति

भोरमदेव महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चों के आयोजन के साथ सांस्कृतिक कार्याक्रमों का शुभारंभ होगा। छत्तीसगढ़ रायपुर के भजन गायक प्रदीप चौबे द्वारा शिव भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। छत्तीसगढ़ और ओडिसा से आए डॉ गजेन्द्र पंडया एवं आर्या नंदे द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देते हुए भारतीय संस्कृति की झलक दिखाएंगे। गुरूदास मानिकपुरी छत्तीसगढ़ लोकगीत की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम को आगे बढाएंगे। बिलासुपर की अनिल गढेंवाल की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ की गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति देते हुए राज्य की सांस्कृति विरासत की झलक प्रस्तुत करेगे। छत्तीसगढ़ के हास्य कार्यक्रमों के लिए मशहुर कौशल साहू और उनकी टीम महोत्सव के बीच बीच में अपनी प्रस्तुति देते हुए महोत्सव में आए दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसके बाद इंडियन आईडल सेलीब्रीटी बॉलीवुड सिंगर फेम अनुष्का बनर्जी, नचिकेत लेले, निहाल तारों एवं उनकी पूरी टीम की सुपर-हिट गीत संगीत से महोत्सव का मंच सजेगा। साथ ही हमर पारा तुहर पारा फेम अनिल मानिकपुरी और उनकी टीम कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए महोत्सव के समापन बेला तक पहुंचाएगे।

Read More: 30 दिन में करना चाहते हैं पैसे को डबल, तो यहां करें निवेश, मोटी कमाई दिलाने वाले ये हैं एक दर्जन शेयर्स

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours