CG CORONA BREAKING: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम भूपेश ने तत्काल प्रभाव से बुलाई बैठक, दिए ये निर्देश

1 min read

रायपुर। Bhupesh Baghel held a meeting Corona छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के केसेस बढ़ने से चिंतित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आवास पर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इसमें मुख्य सचिव, डीजीपी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद हैं. सीएम ने कोरोना की जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का तत्काल इलाज हो सके.

Bhupesh Baghel held a meeting Corona

राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे लेकर सोमवार को ही स्वास्थ्य सचिव ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा था. इधर, मंगलवार को सीएम ने सभी अफसरों की बैठक बुलाई है. इसमें मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा और अन्य विभागों के अफसर मौजूद हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, उन्होंने टेस्टिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं.

 

 

इसके अलावा मुख्यमंत्री राज्य की कानून व्यवस्था की समीक्षा ले रहे हैं. असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ विजिबल पुलिसिंग पर सीएम ने जोर दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए, लेकिन कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours