‘भूपेश बघेल को कमल छाप में वोट देवे’, सोशल मीडिया पर वायरल हुई दीवार पर लिखा पोस्टर, जानें क्या है सच्चाई

1 min read

Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव के पूर्व राज्य में कांग्रेस को लगातार झटका लग रहा है। भाजपा की चुनावी सभाओं में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी, पार्षद, मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और आम कार्यकर्ताओं के साथ समर्थक भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है।

Lok Sabha Chunav 2024 इसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल के समर्थन में दीवार लेखन करते समय बड़ी चूक कर दी गई। चौंकाने वाली बात है कि यह चूक सामने आने के बाद भी कांग्रेस के जिम्मेदार इसे सुधारने पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। दरअसल लोकसभा चुनाव लड़ रहे भूपेश बघेल को उनके अपने ही हराने में लगे हैं। दीवार लेखन में हुई चूक का यही मतलब समझा जा सकता है।

पेंटर ने इतनी बड़ी गलती कर दी लेकिन किसी भी कार्यकर्ता ने यह भी ज़रूरत नहीं समझी कि इसे सुधारा जाए. ऐसी कई सारी गलतिय कांग्रेस पार्टी चलते चुनाव में करती है जिसका भुगतान चुनाव के परिणाम के हार के रूप में होता है। राजनांदगांव लोकसभा में भूपेश बघेल का बाहरी प्रत्याशी का होना भी ख़तरनाक साबित हो सकता है. बता दें कि दीवार लेखन का फोटो राजनांदगांव क्षेत्र का है। जहां पेंटर ने पंजा छाप की जगह कमल छाप लिखकर भूपेश बघेल को वोट देने की अपील की है।

नोट: इस तस्वीर को छत्तीसगढ़टूडे पुष्टि नहीं करता।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours