Mahadev Satta App Case : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने पैसे का लेन-देन करने वाले एक व्यक्ति का बयान दर्ज किया है, जिसने आरोप लगाया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं। ईडी के इस दावे के बाद आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ के सीमए बघेल और कांग्रेस पार्टी पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि क्या यह सच है कि असीम दास ने शुभम सोनी को रायपुर जाकर भूपेश बघेल को चुनाव खर्च के रूप में पैसे देने का आदेश दिया था?
“सत्ता में रहते हुए खेला सट्टेबाजी का खेल”
Mahadev Satta App Case : स्मृति ईरानी ने कहा कि सत्ता में रहते हुए सट्टेबाजी का खेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व का चेहरा बन गया है। कल देश के सामने भूपेश बघेल से जुड़े चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। असीम दास नामक व्यक्ति के पास से 5.30 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जब्त की गई। क्या यह सच है कि शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास से कांग्रेस नेताओं को पैसे मिले थे?
स्मृति ईरानी ने पूछे ये बड़े सवाल
केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि क्या शुभम् सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाते थे? क्या ये सत्य है कि वो भगेल को चुनाव के नाम पैसा दे रहे थे? होटल ट्राइडेंट में पैसा बरामद हुआ? क्या ये सत्य है? क्या ये सच है कि असीम दास को दुबई से बोला जाता था कि भूपेश बघेल को पैसे देने हैं? असीम दास ने क़बूल किया कि ये महादेव ऐप की इल्लीगल बेटिंग का हिस्सा है? असीम दास ने क़बूल किया कि शुभम् सोनी महादेव ऐप के टॉप लेवल मैनेजमेंट में शामिल है। शुभम सोनी ने अपने लिखित बयान में कहा है कि महादेव एप के प्रमोटर ने कहा है कि भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपया रिश्वत दी है।
“हवाला ऑपरेटरों का इस्तेमाल कर चुनाव लड़ रही कांग्रेस”
स्मृति ईरानी ने कहा कि इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के पास शुभम् सोनी की आवाज़ में ये सबूत उपलब्ध है कि महादेव ऐप के प्रोमोटर्स ने भूपेश बघेल को रिश्वत दी है। एक और चौका देने वाला तथ्य सामने आया है कि महादेव ऑनलाइन बुक के प्रोमोटर्स जो प्रशासन से और कांग्रेस से संग्रक्षण चाहते थे, वो चंद्रभूषण वर्मा नामक ऑफिसर के थ्रू मनी भेजते थे। चंद्रभूषण ने अबतक 65 करोड़ रुपये घूस के माध्यम से महादेव एप के प्रमोटर का हैंडल किया है। भारत के चुनावी इतिहास में ये तथ्य हवाला ऑपरेटर के माध्यम से गरीबों से लूट कर कांग्रेस सरकार ने सट्टा का खेल खेला है। इंवेस्टिगेटिंग एजेंसीज़ ने मल्टीपल सर्च में साढ़े चार सौ करोड़ रुपये बरामद किया है। कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में हवाला ऑपरेटरों का इस्तेमाल कर चुनाव लड़ रही है।
Shubham Soni, in his written admission, has stated that till now over ₹500 crores have been given in bribes for political protection by the illegal Betting Racket, namely the Mahadev Online Book Promoters in Chhattisgarh.
Multiple searches and recorded statements have also led… pic.twitter.com/eYwqvraaVz
— BJP (@BJP4India) November 4, 2023