बड़ा हादसा: केमिकल फैक्‍ट्री में हुआ भयंकर विस्‍फोट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत

1 min read

भरूच,गुजरातः- Fierce explosion in chemical factory: गुजरात के भरूच जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक केमिकल फैक्ट्री के कारखाने में जबरदस्त धमाका हुआ है। इस विस्फोट में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इस दौरान एक मजदूर की जान भी बचा ली गई।

Read More : आज का राशिफल 11 अप्रैल 2022: मेष राशि वालों का बेहतरीन रहेगा दिन, वहीं ये सेहत का रखें ख्याल

रात तीन बजे दहल उठा इलाका

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार देर रात तीन बजे के करीब अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई में हुआ है। इस दौरान विस्फोट के बाद लगी आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में ही काम करने वाले छह मजदूरों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

आग पर काबू पा लिया गया

हादसे की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक आर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री थी। देर रात संयंत्र में विस्फोट के कारण कारखाने में आग लग गई। जिसके बाद यह विस्फोट हो गया। शवों को बाद में बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं आग पर भी काबू पा लिया गया है। हालांकि अभी इस हादसे की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

Read More : फिर विवादों में JNU : आपस में भिड़े लेफ्ट और ABVP के छात्र, नॉनवेज खाने और रामनवमी पूजा को लेकर बवाल

पहले भी हो चुके हैं हादसे

Fierce explosion in chemical factory: बता दें कि पिछले साल भी वडोदरा में झगडिया के पास गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में इसी तरह भयानक ब्लास्ट हुआ था। जहां धमाके के बाद आग लग गई थी। धमाका इतना तेज था कि इसकी अवाजा से आसपास के घरों के शीशे टूट गए थे वहीं 24 मजदूर घायल हो गए थे। जिन्हें वडोदरा और अंकलेश्वर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours