विधान सभा चुनाव से पहले JCCJ को बड़ा झटका, प्रदेश सचिव समेत 500 लोगों ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अमित जोगी पर लगाया ये आरोप

1 min read

बिलासपुरः- Big Blow To JCCJ Before Assembly Elections छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे (JCCJ) के बिलासपुर जिले के विभिन्न विंग के अध्यक्ष,पदाधिकारियों सहित लगभग 500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी से सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी पर उदासीनता और निष्क्रियता का आरोप लगाया है। इसके चलते उन्होंने अपने-अपने पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी ने कांग्रेस से अलग होकर बनाई थी पार्टी

Big Blow To JCCJ Before Assembly Elections दरअसल, स्वर्गीय अजीत जोगी ने 26 जून 2016 को कांग्रेस से अलग छत्तीसगढ़ जनता जे पार्टी का गठन किया था। प्रदेश की अस्मिता और छत्तीसगढ़ियों के सम्मान के लिए बनाई गई इस पार्टी में उनके सहित हजारों लोगों ने सदस्यता ली थी। जब तक वह जीवित रहे पार्टी लगातार बढ़ती गई मगर उनके निधन के बाद पार्टी में नेतृत्व क्षमता की कमी के चलते एक-एक कर छोटे बड़े सभी पदाधिकारी पार्टी छोड़कर जिम्मेदारियों से मुक्त होते जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी ने कांग्रेस से अलग होकर बनाई थी पार्टी।

पदाधिकारियों ने धर्मजीत सिंह की जमकर तारीफ की

Big Blow To JCCJ Before Assembly Elections इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वर्गवास के बाद वरिष्ठ नेता धर्मजीत सिंह ने पार्टी को संभालने का प्रयास किया था। इस दौरान उन्होंने धर्मजीत सिंह की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जोगी के जाने के बाद वे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की पूछपरख करते थे और पार्टी की कमान अच्छे से संभाल रहे थे। लेकिन उनके जाने के बाद पार्टी गर्त में चली गई और अमित जोगी उदासीन हो गए हैं।

Big Blow To JCCJ Before Assembly Elections

Big Blow To JCCJ Before Assembly Elections प्रदेश सचिव लोकसभा प्रभारी करण मधुकर ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की निष्क्रियता और पार्टी की बेहतरी के लिए किसी तरह का कार्यक्रम ना बनाना, नेतृत्व क्षमता का संकट होने के कारण उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य को बचाने के लिए इस तरह का कदम उठाया है। प्रदेश सचिव करण मधुकर बॉबी राज जिला शहर अध्यक्ष, गुड्डा कश्यप उपाध्यक्ष जिला ग्रामीण, मनीष बबलू जॉर्ज प्रदेश संगठन मंत्री अल्पसंख्यक विभाग, ललिता भारद्वाज महिला जिला अध्यक्ष समेत 500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी की गतिविधियों से हताश होकर अपना इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो अमित जोगी को सौंपा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours