BIG BREAKING: गणेश विसर्जन में बजेंगे बैंडबाजा, DJ और धुमाल : विसर्जन से पहले छुट्‌टी के दिन खोला दफ्तर, इन नियमो के साथ आदेश किया जारी

1 min read

रायपुर : राजधानी रायपुर में बैंडबाजा, डीजे और धुमाल कर्मचारियो द्वारा कई कयास लगाने के बाद गणेश विसर्जन को लेकर सख्त गाइडलाइन के साथ शनिवार को अचानक राहत दे दी गई है

आपको बता दे की शुक्रवार 17 अगस्त को गणेश विसर्जन को लेकर डीजे और धुमाल संचालकों के साथ जिला प्रशासन की बैठक गणेश विसर्जन में नहीं बजाने के निर्देश दिए गए थे बैठक में गणेश विसर्जन के लिए प्रशासन ने डीजे और धुमाल बजाने पर रोक लगा दी थी जिसके बाद कल बैंड-बाजा, धुमाल और डीजे वाले एकजुट होकर विधायकों के पास पहुंच गए उन्होंने तर्क दिया कि रायपुर में कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बावजूद उन्हें कार्यक्रमों में बजाने की अनुमति नहीं दी जा रही है लॉकडाउन के कारण उनकी स्थिति पहले से ही खराब है अब सीजन में भी काम नहीं करने देंगे तो कारोबार बंद करने की नौबत आ जाएगी जिसके बाद ADM ने आदेश जारी किया।

इस शर्तो के साथ मिली राहत

ADM की ओर से जारी नए आदेश के अनुसार गणेश विसर्जन के पहले यानी गणेश पंडाल में बैंड-बाजा और धुमाल दोनों बजा सकेंगे। इसका न्यूनतम साउंड पीएमपीओ 200 वॉट से ज्यादा नहीं होगा।

वाद्य यंत्रों का उपयोग जहां गणेश पंडाल लगा है वहां के 100 मीटर के दायरे में ही हो सकेगा। यानी गणेश विसर्जन के दौरान सड़क, विसर्जन कुंड के आसपास या किसी अन्यत्र जगहों पर पर बैंड-बाजा या धुमाल नहीं बजेगा। केवल पंडाल के पास ही इसे बजाने की अनुमति होगी।

तालाबों के किनारे अस्थायी कुंड, खारुन कुंड में सुबह 6 बजे से विसर्जन

रायपुर शहर में खारुन नदी के किनारे बनाए गए विसर्जन कुंड में आज सुबह 6 बजे से ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो जाएगा लोगों की सुविधा के लिए शहर के प्रमुख तालाबों के किनारे भी अस्थायी कुंड बनाए जा रहे हैं। ऐसे लोग जो खारुन में नहीं जाना चाहते वे वहीं विसर्जन कर सकेंगे। इसके लिए निगम अफसरों ने सभी जगहों पर व्यवस्था के तौर पर प्लास्टिक के ड्रम इत्यादि रखवाने के साथ पानी की व्यवस्था की है।

बता दे की कोरोना की वजह से राजधानी में इस साल बहुत कम संख्या में समितियों ने सार्वजनिक गणेशोत्सव पंडाल लगाए हैं। प्रमुख जगहों पर स्थापित प्रतिमाएं भी बहुत ज्यादा बड़ी नहीं हैं। इस साल बड़ी संख्या में लोगों ने घर में ही गणेश स्थापना की है। वही नगर निगम ने खारुन विसर्जन कुंड के साथ तालाबों के किनारे अस्थायी कुंड बनाने के साथ लोगों को घरों में ही प्रतिमाओं के विसर्जन की अपील की है।

खारुन कुंड में व्यवस्था के तौर पर विसर्जन के लिए पंडितों की व्यवस्था की गई है। टेबल-कुर्सियां लगाई गई है CCTV कैमरे के साथ रोशनी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है साथ ही नदी के किनारे गोताखोरों की ड्यूटी रहेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours