BIG BREAKING : गोलियों की बौछार से हिला दंतेवाड़ा, पुलिस और नक्सलियों के बीच खूनी संघर्ष, एक नक्सली को मार गिराया

1 min read

दंतेवाड़ा : जिले में बुधवार की सुबह का आगाज गोलियों की तड़तड़ाहट के साथ हुई. चिकपाल और मारजुम के बीच जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है. इसके साथ ही मौके से 9 MM की पिस्तौल भी बरामद की है.

जानकारी के मुताबिक, नक्सल विरोधी अभियान के तहत सूचना मिलने पर मंगलवार देर रात दंतेवाड़ा DRG और (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) CAF 17वीं बटालियन के जवानों को सर्चिंग पर भेजा गया था। इस दौरान चिकपाल और मारजुम के बीच जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक नक्सली मारा गया। उसकी पहचान हिडमा मुचाकी के रूप में हुई है।

डंप मिलने के बाद लॉन्च किया गया था ऑपरेशन

दरअसल, पुलिस ने मंगलवार शाम CAF और DRG जवानों ने चिकपाल और मार्जुम के बीच जंगल में नक्सलियों का डंप बरामद किया था। नक्सलियों ने सड़क किनारे गड्‌ढा कर उसमें विस्फोटक, तार और अन्य सामान छिपाकर रखा था। बताया गया था कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे। वहां से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने ऑपरेशन लॉन्च किया था।

नक्सलियों ने कुछ दिन पहले एक ग्रामीण को अगवा कर लिया था। DRG जवानों ने उसे सुरक्षित बचाया। वहां से मिली सूचना और फिर कल मिले डंप के आधार पर जानकारी जुटाई गई। जिसके बाद रात को CAF और DRG का संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया गया। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में शव बरामद हुआ है। अन्य नक्सलियों के भी घायल होने की संभावना है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours