भूपेश कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों में बड़ा बदलाव!, सिंहदेव को ऊर्जा, ताम्रध्वज को कृषि, जानिए चौबे और मरकाम को क्या मिला?

1 min read

रायपुर। Big change in Bhupesh cabinet मोहन मरकाम के मंत्री पद की शपथ के साथ ही भूपेश बघेल मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ऊर्जा विभाग उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को दिए जाने के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को कृषि मंत्रालय दिया जा रहा है.

Big change in Bhupesh cabinet

सूत्रों के अनुसार, रविंद्र चौबे से कृषि, पशु पालन, मछली पालन विभाग गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दिया जा रहा है. वहीं रविंद्र चौबे को डॉ. प्रेमसाय सिंह द्वारा संभाले जा रहे शिक्षा मंत्री और सहकारिता विभाग का जिम्मा सौंपा जा रहा है. डॉ. प्रेमसाय सिंह हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इसके अलावा आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले मोहन मरकाम को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्प संख्यक कल्याण विभाग सौंपा जा रहा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours