भोपाल: Big Gift for Govt Employees मध्यप्रदेश में आज सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। आज हुई इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई और कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक में एमपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात दी है। जिसके बाद अब लाड़ली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा।
Big Gift for Govt Employees इसके लिए बाकी राशि मोहन सरकार द्वारा दी जाएगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी सिलेंडर 848 रुपए में मिलता है। जिसके लिए लाड़ली बहनों को 450 रुपए देने होंगे। बाकी 398 रुपए राज्य शासन की ओर से दिए जाएंगे। इसमें 160 करोड़ का व्यय होगा।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
-लाडली बहनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और को लेकर लिया बड़ा फैसला …..
-पीएम बीमा योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा सरकार कराएगी,पीएम जीवन ज्योति और पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत मिलेगा लाभ,बीमा प्रीमियम सरकार भरेगी, 2 लाख रु मृत्यु होने पर परिजनों को मिलेंगे और 1 लाख रु एक्सीडेंट की स्थिति में मिलेगा,57 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा लाभ
-लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देगी सरकार, 848 रुपए के सिलेंडर में 450 लाड़ली बहना को देना होगा, 398 सरकार देगी,160 करोड़ का प्रावधान किया गया।
-अब सभी जिलों में आयुष की सुविधा मिलेगी,जिन जिलों में आयुष विभाग की चिकित्सा पैथियों का लाभ नहीं मिल रहा था वहां अब आयुष विभाग चिकित्सालय खोलेगा।
-एमपी रूरल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट में अधूरे कामों को राज्य सरकार पूरा करेगी ,2024 के पहले की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की अधूरी सड़कों को ग्रामीण सड़क योजना के तहत पूरा किया जाएगा,राज्य सरकार इसका खर्च उठाएगी,यह वह सड़के है जिन्हे वन विभाग की अनुमति नहीं मिलने के कारण अधूरा छोड़ा गया था।
-अच्छा काम करने वाले शासकीय कर्मचारियों अधिकारियों को सरकार प्रोत्साहित करेगी
-कैलाश विजयवर्गीय बोले मुख्यमंत्री ने बैठक में नीति आयोग की बैठक के फैसलों को बताया की विकसित भारत के लिए राज्य सरकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है कल्याणकारी योजनाओं पर राज्य सरकारें अच्छे से काम करें जिससे विकसित भारत का सपना पूरा हो
-कैबिनेट की बैठक में CM ने जानकारी दी। प्रदेश में जोनल इन्वेस्टर समिट होगी उज्जैन और जबलपुर में आयोजित की जा चुकी है,अब 28 अगस्त को ग्वालियर में जोनल इन्वेस्ट समिट होगा। जोनल समिट करने से स्थानीय उद्योगपतियों को मौका मिलता है।