बड़ी खबर : इस विश्वविद्यालय में 13 छात्र मिले Covid 19 पॉजिटिव, आगले आदेश तक बंद हुआ कॉलेज..

1 min read

रियासी जम्मू-कश्मीर:- कोरोना वायरस संक्रमण और न्यू वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार देश में एक बार फिर से बढ़ने लगी है। जिसके बाद से सभी राज्य अलर्ट मोड पर हैं। तो वहीं, श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटरा में 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 13 छात्र पॉजिटिव मिलने के बाद रियासी के जिलाधिकारी चरणदीप सिंह ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय को अगले आदेश तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं।

वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में रियासी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि छात्रों का कोविड टेस्ट 31 दिसंबर 2021 को किया गया था। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच के दौरान 13 छात्र COVID-19 से संक्रमित पाए गए। अधिकारी ने कहा कि रायसी जिले में शनिवार को 13 कोविड​​​​ के मामले दर्ज किए गए।

रियासी के जिलाधिकारी चरणदीप सिंह ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए अगले आदेश तक परिसर को फिलहाल के लिए बंद करने का निर्देश जारी किया है। गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर में शनिवार को 169 नए कोविड​​​-19 मामले दर्ज किए गए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours