Balrampur: तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गुस्साए लोगों ने जाम किया नेशनल हाइवे

1 min read

बलरामपुर : Bike rider dies  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में मंगलवार को ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर जाम लगा दिया है। चार घंटे से मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद है। इसके चलते वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। सूचना मिलने पर एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। सड़क अत्यंत जर्जर हो जाने के कारण आए दिन हो रहे हादसों से लोगों में आक्रोश है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

सामने से ट्रेलर ने मारी टक्कर

Bike rider dies जानकारी के मुताबिक, परसडीह निवासी अमन खैरा (25) पुत्र मंधारी राम अपने एक साथी के साथ बाइक पर वाड्रफनगर जा रहा था। अभी वह अंबिकापुर-बनारस रोड पर मोरन नदी पुल के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और सिर पर चोट लगने से अमन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उसे वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

शव सड़क पर रख चक्काजाम

Bike rider dies हादसे के बाद बड़ी संख्या में परसडीहा के लोग मौके पर पहुंच गए और शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर वाड्रफनगर एसडीएम दीपक निकुंज, वाड्रफनगर चौकी प्रभारी प्रकाश पासवान, तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दे रहे हैं। लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और सड़क ठीक करवाने की मांग पर अड़े हुए हैं। करीब चार घंटे से बनारस रोड बंद होने से दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

Bike rider diesखराब सड़क के कारण हो रहे हादसे

Bike rider dies अंबिकापुर-बनारस मुख्यमार्ग में वाड्रफनगर और छत्तीसगढ़ की सीमा तक सड़क की हालत अत्यंत जर्जर है। खराब सड़क के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ज्यादातर सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है। खराब सड़क को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी सुधार की पहल नहीं हो सकी है। इसी खराब सड़क को लेकर शिक्षामंत्री डा. प्रेमसाय सिंह ने बयान दे दिया था कि खराब सड़क के कारण हादसे कम हो रहे हैं। इस बयान को लेकर डा. प्रेमसाय की खासी किरकिरी भी हुई थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours