Bilaspur Crime News बिलासपुर। बिलासपुर के एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े चोरों ने करीब 5 लाख रुपए के सोने के गहने पार कर दिए। दुकान में दो युवक ताबीज खरीदने के बहाने पहुंचे थे, उन्होंने कारोबारी से टॉप्स का सैंपल दिखाने के लिए कहा। इस बीच दुकानदार के पलक झपकते ही बदमाशों ने गहने पार कर दिया और बाइक से फरार हो गए। घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है। निगारबंद निवासी जमुना प्रसाद कश्यप सराफा कारोबारी हैं। तखतपुर के सदर बाजार से पोस्ट ऑफिस रोड में मोड़ के पास उनकी नीलम ज्वेलर्स के नाम की दुकान है। शुक्रवार दोपहर उनकी दुकान में बाइक सवार दो युवक आए। दुकान पहुंचने के बाद युवकों ने चांदी की ताबीज की खरीदी की।
सोने की टाप्स का सैंपल मांगा
Bilaspur Crime News इस दौरान युवकों ने सराफा कारोबारी से सोने की टॉप्स का सैंपल दिखाने के लिए कहा, जिस पर जमुना कश्यप सोने की टॉप्स के डिब्बे लाकर सैंपल दिखाने लगा। इस बीच दुकानदार का ध्यान भटकाकर दोनों युवकों ने टॉप्स के एक पैकेट को पेंट की जेब में रख लिया, जिसके बाद वो बिना टॉप्स खरीदी किए ही वहां से निकल गए।
युवकों के जाने के बाद चोरी का पता चला
Bilaspur Crime News सराफा दुकान संचालक जमुना कश्यप ने पुलिस को बताया कि युवक जब वहां से चले गए तब उसकी नजर टॉप्स वाले डिब्बे पर पड़ी, जिसमें से टॉप्स का एक पैकेट गायब मिला। एक पैकेट में करीब पांच लाख रुपए के गहने थे। उसने सीसीटीवी फुटेज भी देखा, जिसमें एक युवक टाप्स का पैकेट निकालकर जेब में रखते नजर आया, जिसके बाद उसने घटना की जानकारी आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस को दी।
Bilaspur Crime News बाइकर्स बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
टीआई देवेश सिंह राठौर ने बताया कि ज्वेलरी शॉप के साथ ही आसपास की दुकानों से सीसीटीवी कैमरों का फुटेज लेकर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में आशंका है कि बाइकर्स युवक बाहरी गिरोह हो सकते हैं, जिन्होंने गहने खरीदने के बहाने दुकानदार को चकमा देकर चोरी की है। दुकानदार ने मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।