बिना दूल्हे के गई बारात, सारी रस्में भी हुई, फिर बिना दुल्हन लिए लौटी बारात, जानिए कैसे हुआ ऐसा

1 min read

Bina dulhan ke Hui shadi सात समुंदर पार अमेरिका में रहने वाले सोनीपत के गांव सांदल खुर्द निवासी अमित ने वहां रह रही करनाल निवासी अंशु के साथ सात फेरे लिए। खास बात यह रही कि सोनीपत से बारात बिना दूल्हे के करनाल गई और सभी रस्में निभाई। ऑनलाइन माध्यम से स्क्रीन पर दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया और बिना दुल्हन के घर लौट आई। बारात के साथ न दुल्हा गया और ना ही दुल्हन घर आई, फिर भी दोनों परिवार बेहद खुश हैं। यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

हरियाणवी रीति रिवाज से हुई शादी

Bina dulhan ke Hui shadi सात समुंदर पार जाकर सोनीपत के गांव सांदल खुर्द निवासी अमित और करनाल की आशु विवाह के बंधन में बंध गए हैं। विदेशी जमीन पर रहकर भी परंपरागत हरियाणवी रीति रिवाज को जिंदा रखते हुए दोनों ने मिसाल कायम की है। सगाई से लेकर विवाह की सभी रस्में हरियाणा में स्क्रीन के माध्यम से ही पूरी की गई।

विदेश में दोनों ने लिए 7 फेर

दोनों की जोड़ी ने विदेश में एक साथ 7 फेरे लेकर 7 जन्मों की कसम खाई है। दूल्हा दुल्हन को दोनों ही परिवारों ने ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से आशीर्वाद दिया है। अमित ने सोनीपत के एक छोटे से गांव से निकल कर न केवल खुद को स्थापित किया, बल्कि आज अपनी अनोखी शादी के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं।

 

अलग-अलग कंपनी में करते हैं काम

सोनीपत के गांव सांदल खुर्द निवासी अमित लाकड़ा व करनाल की आशु अमेरिका में अपनी अलग-अलग कंपनी बनाकर काम कर रहे हैं। अमित ने साल 2014 में मलेशिया में मर्चेंट नेवी में नौकरी ज्वाइन की थी। उसके बाद अलग-अलग देशों में नौकरी की। उन्होंने साल 2017 से अपने काम की शुरुआत करते हुए ट्रैकिंग कंपनी बना ली। वहीं आशु भी अमेरिका में अपनी कंपनी बनाकर काम कर रही है। दोनों के विचार मिले तो दोनों ने ही शादी करने का निर्णय लिया और परिवार की सहमति से 19 मार्च को शादी के बंधन में बंध गए।

अमित को उसकी ससुराल वालों ने स्क्रीन पर ही ऑनलाइन माध्यम से टीका किया है। गांव सांदल खुर्द से करनाल के सेक्टर 12 में बारात गई और लडक़ा लडक़ी के परिजनों ने विदेश में बैठे दूल्हा दुल्हन को ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से आशीर्वाद दिया है। दोनों परिवारों की तरफ से ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से ही अंगूठी व अन्य रीति-रिवाज निभाए गए। पहले दूल्हे के परिजनों ने सोनीपत में एक बैंक्वेट हॉल में टीका व सगाई का कार्यक्रम रखा। जहां दुल्हन का परिवार पहुंचा और दूल्हे को स्क्रीन पर ही टीका कर रीति रिवाज प्रक्रिया पूरी की।

 

पाइए पंजाब समाचार (Haryana News) और चंडीगढ़ समाचार (Chandigarh News) सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours