नई दिल्ली: Bitcoin falls up to 40 percent अगर CoinSwitch पर देखें तो दोपहर 12.37 पर बिटकॉइन 0.22% की गिरावट लेकर 33,92,698 रुपये के स्तर पर चल रहा था.
Bitcoin falls up to 40 percent
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में आज बिटकॉइन 6% तक गिरकर 39,774 डॉलर के स्तर पर आ गया था, जिसके बाद इस साल यानी साल के पहले 11 दिनों में ही इसमें 14 फीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है. बिटकॉइन के शुरू होने के बाद से 2012 से लेकर अब तक बिटकॉइन के लिए किसी साल की ये सबसे खराब शुरुआत रही है.
पिछले साल नवंबर में सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी 69,000 डॉलर के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंची थी, लेकिन तबसे इसमें 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.
अगर दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो कॉइन की बात करें तो Ether भी पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देख रहा है. मंगलवार दोपहर को साढ़े 12 बजे के आसपास ईथर में 2.19% की गिरावट दर्ज हो रही थी और इसकी कीमत 2,50,823 रुपये पर दर्ज हो रही थी.
इसके अलावा Polygon, COSMOS, DASH जैसी कुछ क्रिप्टोकरेंसी को छोड़ दिया जाए, तो चार्ट पर हर क्रिप्टोकरेंसी लाल निशान में चल रही है. बाइनेंस कॉइन, यूएसडी कॉइन, टेदर, कारडानो, रिपल सब गिरावट में चल रहे हैं. सबसे ज्यादा गिरावट- 7 फीसदी से भी ज्यादा- GAS में आई है.