Bitcoin की कीमतों में ताबड़तोड़ गिरावट, बचना चाहते हैं नुकसान से तो फॉलो करें ये स्टेप

1 min read

नई दिल्लीः bitcoin price fall continue  कुछ दिन संभलता क्रिप्‍टो मार्केट वापस उसी जगह पर पहुंच जा रहा है. बिटकॉइन (Bitcoin) एक सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर आ गया है. पिछले 24 घंटों में इसके मूल्‍य में करीब 0.01 फीसदी की गिरावट देखी गई है. ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 21,080 डॉलर (लगभग 16.9 लाख रुपये) के करीब है, जबकि भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर BTC का मूल्य 22,320 डॉलर (लगभग 17.86 लाख रुपये) है. पिछले 24 घंटों में इसमें 1.33 प्रतिशत की गिरावट आई है. CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 21,084 डॉलर (लगभग 16.87 लाख रुपये) है, जबकि CoinGecko के डेटा से पता चलता है कि BTC का मूल्य वर्तमान में वीक-टु-डे 9.6 फीसदी कम है.

bitcoin price fall continue

बात करें दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर की, तो कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का मूल्य 1,518 डॉलर (लगभग 1.21 लाख रुपये) है, जबकि ग्‍लोबल एक्सचेंजों में इसकी वैल्‍यू 1,429 डॉलर (लगभग 1.14 लाख रुपये) है. वहां यह क्रिप्टोकरेंसी पिछले 24 घंटों में सिर्फ 0.18 फीसदी के करीब ऊपर गई है.

Read More: बड़ी लापरवाही : एक ही सिरिंज से 30 छात्रों को लगा दी वैक्सीन, फिर पूछा- “इसमें मेरी क्या गलती?

CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार, इस सप्ताह ईथर के खराब प्रदर्शन से इसका मूल्‍य पिछले बुधवार की कीमत की तुलना में 7% नीचे हुआ है. गैजेट्स 360 का क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर भी तमाम ऑल्‍टकॉइंस (altcoins) का मिलाजुला हाल दिखाता है. इस बीच ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में बुधवार की शुरुआत में 0.01 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

कॉसमॉस, सोलाना, पॉलीगॉन, स्टेलर, एवलांच, कार्डानो और चेनलिंक की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई है, जबकि बीएनबी, ट्रॉन और मोनेरो ने पिछले 24 घंटों में मुनाफ दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है.

Read More: पत्नी से छुपकर गर्लफ्रेंड से मिलने मालदीव पहुंचा पति लेकिन कर दी इतनी बड़ी गलती कि पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

मीमकॉइंस के रूप में पॉपुलर शीबा इनु (Shiba Inu) और डॉजकॉइन (Dogecoin) भी मिक्‍स्‍ड रिएक्‍शन दिखा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 0.02 फीसदी की गिरावट के बाद डॉजकॉइन का मूल्य वर्तमान में 0.06 डॉलर (लगभग 5.39 रुपये) है, जबकि शीबा इनु का मूल्य 0.000011 डॉलर (लगभग 0.000909) है और यह पिछले दिन की तुलना में 1.11 प्रतिशत अधिक है. अमेरिका और यूरोप में इक्विटी मार्केट निचले स्तर पर रहे हैं. इसने बिटकॉइन में मजबूती की उम्मीदों में सेंध लगाई है और इस क्रिप्‍टो टोकन को 19,000 डॉलर से 22,000 डॉलर के बीच जकड़ कर रखा हुआ है.

Read More: KORBA : शराब के नशे में थाने पहुंची युवती, पुलिसकर्मी पर दिखाई दादागिरी, केस दर्ज नहीं करने का लगाया आरोप

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours