त्योहारी सीजन में Bitcoin निवेशकों के लिए बड़ी राहत, 25 हजार डॉलर के पार पहुंचा दाम, Ether वालों को झटका

1 min read

नई दिल्लीः Bitcoin Price today क्रिप्टोकरेंसी मार्केट से निवेशकों के लिए आज कुछ सकारात्मक संकेत मिले हैं, जहां बिटकॉइन 25 हजार डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) के आंकड़े को पार कर गया है. बिटकॉइन की कीमत में आज 2.87 प्रतिशत की बढ़त हुई और दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच के अनुसार 25,080 डॉलर यानि कि लगभग 20 लाख रुपये पर पहुंच गई. इंटरनेशनल मार्केट में भी बिटकॉइन की कीमत में हल्की बढ़त आज दर्ज हुई है. Binance और Coinbase जैसे इंटरनेशनल एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन का प्राइस 2.50 प्रतिशत से बढ़ा है और यह $23,861 (लगभग 19 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है.

Read Morer: वरमाला पहनाते ही खुद को कंट्रोल नही कर पाए दूल्हे- दुल्हन, भरे मेहमानों के बीच करने लगे ये हरकत

Bitcoin Price today

Bitcoin Price today Ether के निवेशकों को आज निराशा का सामना करना पड़ा. इसकी कीमत में आज कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर एक दिन पहले बिटकॉइन और ईथर की कीमत में बढ़ोत्तरी देखी गई थी. लेकिन आज ईथर की कीमत 3.40 प्रतिशत से नीचे आ गई है. वर्तमान में ईथर की कीमत $1,722 (लगभग 1.35 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है.

Read More: आज इन राशियों के बनेंगे बिगड़े हुए काम, वही इन्हें मिलेगी खुशखबरी

Bitcoin Price today गैजेट्स 360 क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर के अनुसार, Tether, Ripple, Cardano, Solana, और Polkadot आज बिटकॉइन का अनुसरण करते नजर आए और इनकी कीमत में आज बढ़त देखने को मिली है. वहीं, USD Coin, Binance Coin, Binance USD और Avalanche में आज नुकसान हुआ है. ग्लोबल क्रिप्टोमार्केट कैपिटलाइजेशन वर्तमान में $1.13 ट्रिलियन (लगभग 89,53,272 करोड़ रुपये) पर है. पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन में 1.96 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

Today Bitcoin Price

Read More: शादी के दिन ही स्टेज पर चलने लगा दुल्हन का mms, जीजा के साथ कर रही थी ये काम

Bitcoin Price today मीम क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो Shiba Inu और Dogecoin में आज का प्राइस ग्राफ ऊपर गया है. वर्तमान में डॉजकॉइन 5.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो कि पिछले 24 घंटों में 0.56% की बढ़ोत्तरी है. वहीं, शिबा इनु की कीमत 0.000947 रुपये पर ट्रेड कर रही है. पिछले 24 घंटों में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मीम क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में 0.31% की बढ़त देखी गई.

Bitcoin Price today इस बीच WazirX क्रिप्टो एक्सचेंज के को फाउंडर निश्चल शेट्टी ने ट्विटर पोस्ट के जरिए निवेशकों का ध्यान खींचा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि बिजनेस में पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए ब्लॉकचेन नेटवर्क के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाना चाहिए.

cryptocurrencies Gives More Benefit

Bitcoin Price today Shiba Inu टोकन बर्निंग का असर इसकी कीमतों में अब दिखाई देने लगा है और ताजा आंकड़ों में यह बात सामने आई है. टोकन बर्निंग किसी टोकन की मार्केट में सर्कुलेशन को कम करने के लिए की जाती है ताकि मार्केट में टोकन की मांग बढ़े और कीमत में इजाफा हो. एक रिपोर्ट में सामने आया है कि Shiba Inu के लिए टोकन बर्निंग पिछले डेढ़ महीने से लगातार जारी है, जिसका इसकी कीमत पर सकारात्मक असर दिख रहा है.

Bitcoin Price today शिबा इनु टोकन बर्निंग ट्रैकर वेबसाइट Shibburn की रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई से लेकर अब तक शिबा इनु के 5.3 खरब टोकन बर्न किए जा चुके हैं. बर्निंग का यह सिलसिला अभी भी जारी है. पिछले 24 घंटों में शिबा इनु के 135,418,982 टोकन बर्न किए गए हैं. यह प्रक्रिया 21 ट्रांजैक्शंस में पूरी की गई है. इस बीच, पिछले सात दिनों के अंदर 613,214,213 SHIB टोकन बर्न किए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक शिबा इनु की बर्निंग के लिए कुल 505 ट्रांजैक्शन किए गए हैं. जुलाई से अब तक शिबा इनु के 5.3 खरब टोकन बर्न किए जा चुके हैं.SHIB बर्निंग का यह आंकड़ा अब तक कुछ और ज्यादा हो चुका होगा क्योंकि हाल ही में बर्न ट्रैकर की ओर से जारी आंकड़ों में लाखों टोकन बर्न होने की बात कही गई है. पिछले 24 घंटों में एक सिंगल ट्रांजैक्शन में 3,685,740 शिब टोकन बर्न हुए हैं और 5 लाख टोकनों को डेड वॉलेट्स में भेजा गया है. बर्निंग का मतलब टोकन को एक बर्न एड्रेस पर भेजना होता है या फिर उसे ऐसे वॉलेट में भेजना होता है जहां से टोकन के साथ आगे कोई और ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकता है. इन्हें डेड वॉलेट कहते हैं, जहां से टोकन को न तो आगे भेजा जा सकता है और न ही वापस निकाला जा सकता है. माना जाता है कि इससे टोकन का प्राइस बढ़ता है, लेकिन हर बार ऐसा हो, इसकी गारंटी भी नहीं होती है.

cryptocurrencies Gives More Benefit

Bitcoin Price today बात शिबा इनु की बर्निंग के असर के बारे में करें तो, जुलाई में शिबा इनु की कीमत में 13.04 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी आ चुकी है. फरवरी 2022 के बाद यह टोकन में अब तक सबसे बड़ी बढ़त है. 5.3 खरब टोकनों का बर्न होना एक बड़ा आंकड़ा लगता है, लेकिन इसकी कीमत आंकें तो यह 64 हजार डॉलर बैठती है. शिबा इनु के डेवलपर Shytoshi Kusama मानते हैं कि बर्निंग की ये प्रोसेस टोकन को बूस्ट करने के लिए जरूरी है. शिबा इनु की वर्तमान कीमत की बात करें तो, आज इसकी ट्रेड ओपनिंग बढ़त के साथ हुई है. मंगलवार को शिबा इनु की कीमत में 0.21% का इजाफा देखा गया है. खबर लिखने के समय तक यह भारतीय एक्सचेंज कॉनस्विच कुबेर पर 0.000947 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

cryptocurrencies Gives More Benefit

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours