BJP के पूर्व सांसद और ऐक्टर परेश रावल बनाए गए नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अध्यक्ष

1 min read

नई दिल्ली
बॉलिवुड के जाने-माने ऐक्टर परेश रावल को का प्रमुख ( chief) नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात से बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद रावल को एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 4 साल के लिए की गई है। यह पद 2017 से ही खाली था।

केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रावल को एनएसडी चीफ बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रख्यात कलाकार माननीय परेश रावल जी को महामहिम राष्ट्रपति ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा। हार्दिक शुभकामनाएं।’

नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर अपने नए चेयरमैन को बधाई दी गई है। एनएसडी ने ट्वीट किया, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि माननीय राष्ट्रपति ने जाने-माने अभिनेता और पद्म श्री से विभूषित परेश रावल को एनएसडी का चेयरमैन नियुक्त किया है। एनएसडी परिवार इस लेजंड का स्वागत करता है, वह अपने मार्गदर्शन में एनएसडी को नई ऊंचाई पर पहुंचाएं।’

65 साल के परेश रावल सिनेमा और थिअटर दोनों के मंझे हुए कलाकार हैं और उनके पास अभिनय का सालों का तजुर्बा है। अपनी नियुक्ति पर उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘यह चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार होगा। मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ करूंगा क्योंकि यह एक ऐसा फील्ड ह जिसे मैं बहुत ही अच्छी तरह से जानता हूं।’ संस्कृति मंत्रालय में मीडिया अडवाइजर नितिन त्रिपाठी ने बताया कि परेश रावल को 4 साल के लिए एनएसडी चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
(पीटीआई से भी इनपुट)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours