तुलसी, रायपुर : BJP Candidate Anuj Sharma : छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही है। प्रदेश की दोनों पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है। ऐसे में प्रत्याशी भी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गए है। धरसीवां विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने छत्तीसगढ़िया सुपरस्टार अनुज शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
चुनाव प्रचार में जुटे अनुज शर्मा
BJP Candidate Anuj Sharma : बीजेपी प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही अनुज शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं और जनता से मतदान की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को अनुज शर्मा विधानसभा क्षेत्र के खरोरा मंडल के ग्राम तुलसी पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से सीधा जनसंवाद कर चुनाव में जिताने की अपील की।
कांग्रेस पर साधा निशाना
अनुज शर्मा ने इस दौरान चुनाव को लेकर अपनी मंशा रखी। वहीं प्रदेश में काबिज कांग्रेस की सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। अनुज शर्मा ने सरकार और विधायक को आड़े हाथों लेकर कहा की कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश सरकार की 5 सालों के कार्यकाल में प्रदेश की दुर्गति हुई है। प्रदेश के युवाओं को नशे की में धकेल रही है।
बीजेपी की सरकार बनने पर किया ये वादा
BJP Candidate Anuj Sharma : अनुज शर्मा ने आगे अपनी को बताए हुए कहा की बीजेपी की सरकार बनते ही सबसे पहले गरीबों को पक्का मकान बनेगा। इस दौरान उन्होंने अपने अंदर की कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने। गाना गाकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने जनता के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
छाया वर्मा से होगा टक्कर का मुकाबला
बीजेपी की ओर से धरसीवां विधानसभा से अनुज शर्मा को प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस ने इस सीट से छाया वर्मा को टिकट दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि छाया वर्मा राज्यसभा की सांसद भी रह चुकी है। ऐसे में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
छत्तीसगढ़िया सुपरस्टार है अनुज
ज्ञात हो कि पद्मश्री अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ी फिल्मो के प्रसिद्ध अभिनेता हैं,वह भाटापारा के मूल निवासी हैं,लेकिन भाजपा ने उन्हें धरसींवा विधानसभा से टिकट दिया है। भाजपा चुनाव में उनके स्टारडम को भुनाने की फ़िराक में है।