भाजपा उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार के दौरान खुलेआम युवती को किया Kiss, मचा बवाल तो बेशर्मी दिखाते हुए कहा- …चूमना गलत नहीं

1 min read

कोलकाता: BJP Candidate khagen murmu Kiss girl  लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में प्रत्याशी जोरशोर से चुनाव-प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल के उत्तरी मालदा में एक मामले ने तूल पकड़ लिया है. यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार पर चुनाव प्रचार के दौरान एक लड़की को किस करने का आरोप लगा है. लड़की को किस करते बीजेपी प्रत्याशी का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं इस फोटो को राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद बंगाल की राजनीति में इस मुद्दे को लेकर बवाल शुरू हो गया है. विवाद बढ़ने के बाद अब बीजेपी प्रत्याशी ने इसे एक साजिश करार देते हुए लड़की को रिश्तेदार और बेटी जैसी बताया है.

Read More: युवती ने दुकानदार के सामने उतार दिए पैंट, अंदर नहीं पहना था कुछ भी, लीक हुआ प्राइवेट वीडियो

BJP Candidate khagen murmu Kiss girl  जानकारी के मुताबिक घटना उत्तरी मालदा के श्रीहिपुर गांव की है. यहां से बीजेपी ने खगेन मुर्मू को टिकट दिया है. घटना पर TMC के जिला उपाध्यक्ष दुलाल सरकार ने कहा है कि वह तस्वीर वायरल हुई है. इसमें मालदा उत्तर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और सांसद वहां खुलेआम एक युवती को किस करते नजर आ रहे हैं. बंगाली संस्कृति के लिए यह एक निंदनीय घटना है. TMC नेता दुलार सरकार ने कहा,’वोट मांगते समय ऐसी घटनाएं घटेंगी तो जीतकर भी उनकी मानसिकता कैसी होगी? लोग इसका फैसला करेंगे.’

Read More: 35 हजार सरकारी शिक्षकों को निकाला जाएगा नौकरी से! हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश

बच्चे को चूमना गलत नहीं: खगेन

BJP Candidate khagen murmu Kiss girl  विवाद बढ़ने के बाद घटना पर सफाई देते हुए खगने मुर्मू ने कहा,’इस तरह तस्वीरों को तोड़-मरोड़कर पेश करके पार्टियों और व्यक्तियों को बदनाम किया जा रहा है. घटना के बाद मालदा सर्वर क्राइम पुलिस स्टेशन में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी.वह लड़की मेरे लिए एक बच्चे की तरह है और बच्चे को चूमना गलत नहीं है.’

Read More: ‘शादी से पहले लिव इन में जरूर रहिए…मेरे बेटे को भी यही कहती हूं’, बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ने दिया सात फेरे लेने से संबंध बनाने का ज्ञान

BJP Candidate khagen murmu Kiss girl  लड़की बोली- लोगों की मानसिकता गंदी

BJP Candidate khagen murmu Kiss girl  सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद लड़की का भी बयान सामने आया है. उसने कहा है कि जिस समय यह घटना घटी उसके माता-पिता भी वहां मौजूद थे. उसने कहा,’खगेन बाबू हमारे रिश्तेदार हैं. वह मुझे बचपन से देखते आ रहे हैं और बेटी की तरह प्यार करते हैं.’ लड़की ने यह भी कहा कि जो लोग ऐसी घटनाओं को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, वे गंदी मानसिकता के हैं.

Read More: प्रेमिका को खुश करने के लिए प्रेमी ने दिया इस दवा का ओवरडोज, कमरे में ही हो गई मौत, मां-बाप से झूठ बोलकर आई थी मिलने

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours