गोबर से चूल्हा जलाओ, आत्मनिर्भर बन जाओ, सिलेंडर चाहे दो हजार का हो जाए फर्क नहीं पड़ेगा: BJP सांसद

1 min read

नई दिल्ली। bjp mp sunita duggal :पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों का कमर तोड़ रखा है। महंगाई की मार से बचने के लिए अब बीजेपी की एक महिला सांसद ने लोगों को आत्मनिर्भर होने का सुझाव दिया है। बीजेपी सांसद ने कहा है कि गोबर से चूल्हा जलाकर आत्मनिर्भर बनो, सिलेंडर चाहे जितना महंगा हो जाए फर्क नहीं पड़ेगा।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

bjp mp sunita duggal : यह आइडिया हरियाणा के सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने दिया है। सोशल मीडिया पर दुग्गल का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है। दुग्गल कहती हैं कि, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी बार-बार कहते हैं आत्मनिर्भर भारत। क्या है आत्मनिर्भर भारत? अरे अपने गांव के गोबर से घर का चूल्हा जलाओ। हो गया आत्मनिर्भर। अब सिलेंडर चाहे एक हजार हो या दो हजार फर्क नहीं पड़ना।

Read More: Khairagarh By-Election: खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, सुबह से दिखने लगी लंबी-लंबी कतारें

कांग्रेस नेता ने यूं कसा तंज : भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि आत्मनिर्भर भारत पर मोदी भक्त वह बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल जी का गोबर ज्ञान सुनिए, फिर आपको एलपीजी कभी महंगा नहीं लगेगा। कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर बहुत सारे लोगों ने कमेंट करते हुए बीजेपी सांसद पर चुटकी ली है।

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी सांसद के खूब मजे ले रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मोहतरमा आप कहना क्या चाहती हैं। मोदी जी बोलते हैं, महिलाओं को चूल्हे से छुटकारा दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना लेकर आए हैं। आप वापस चूल्हा जलाने बोल रही हैं। जनता को अनारकली बना दो, न जीने दो न मरने दो। बस भारत माता की जय बोलो।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours