छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बड़ा झटका : दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने दिया इस्तीफा, ये रही बड़ी वजह..

1 min read

रायपुर- Nandkumar Sai Resigns छत्तीसगढ़ बीजेपी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को खत लिखा है। इसमें साय ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देने की बात कही है।

पत्र में लिखी यह बात

Nandkumar Sai Resigns साय ने पत्र में लिखा है कि बहुत ही गहराई से विचार करने के बाद वो भारतीय जनता पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। पार्टी ने उन्हें जिन महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी, उसे उन्होंने पूरे समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई।

साय के लेटर हेड पर लिखा इस्तीफा भी हो रहा वायरल।

Nandkumar Sai Resigns

Nandkumar Sai Resigns पिछले कुछ सालों से पार्टी में उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से उनके खिलाफ पार्टी के लोगो ने ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की तरह षड्यंत्र , मिथ्या आरोप और अन्य गतिविधियों से लगातार उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है। इससे वे अत्यंत आहत महसूस कर रहे हैं।

ट्विटर पर भी नंदकुमार साय ने ट्वीट कर दिया है अपना इस्तीफा।

सोशल मीडिया पर साय का इस्तीफा भी वायरल हो रहा है। हालांकि इसके कुछ सेकंड बाद ही उन्होंने अपना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर लिया। इस्तीफे की बात पर साय की तरफ से कोई भी चर्चा मीडिया से नहीं की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours