छत्तीसगढ़ की 34 सीट पर भाजपा की जीत तय, 14 सीटों पर जीत के लिए करनी होगी थोड़ी मेहनत, सर्वे में हो रहा कांग्रेस का सफाया

1 min read

रायपुर: BJP Will Win in Chhattisgarh केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत बुधवार देर रात तक सीटवार समीक्षा की और बेहतर कार्ययोजना के साथ प्रदेश में सरकार बनाने का फार्मूला दिया। करीब तीन घंटे चली बैठक में प्रदेश स्तर के चुनिंदा 12 नेता थे। शाह के आंतरिक सर्वे में 34 विधानसभा सीट पर भाजपा को निश्चित जीत मिल रही है, जबकि 14 सीट पर पार्टी जीत के करीब है। आठ विधायकों का टिकट कटना तय हो गया है, जबकि पांच सांसदों को चुनाव मैदान में उतारने पर विचार किया गया है। शाह ने साफ-साफ कहा कि गुटबाजी सहन नहीं की जाएगी, इसलिए सभी वरिष्ठ नेता प्रदेश संगठन के साथ मिलकर काम करें और जी जान लगाएं। यहां 90 सीटों में से भाजपा के 13 ही विधायक हैं। परंतु शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि बाजी पलटने के लिए जी जान लगाना है।

Read More: Jyoti Maurya की शादी का कार्ड वायरल, झूठ बोलकर पति ने की थी शादी

BJP Will Win in Chhattisgarh बैठक में शामिल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि अमित शाह ने दृढ़विश्वास के साथ कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी। कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर शाह ने स्पष्ट किया कि इससे विचलित होने की जरूरत नहीं है। हर संभाग में अलग-अलग प्रभावी नेताओं को अगुवा बनाकर चुनाव लड़ा जाएगा। स्थानीय स्तर के मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाना है। शाह अपने साथ बस्तर, सरगुजा, रायगढ़, दुर्ग के कई मुद्दे भी लेकर आए थे, जिस पर भविष्य में बड़े कार्यक्रम तय होंगे।

Read More: जिसके साथ चल रहा था SDM ज्योति मौर्य का अफेयर, अब उसके घर भी बवाल, जानें कौन है वो शख्स

BJP Will Win in Chhattisgarh शाह बोले-लड़ोगे तो जीतोगे, जीतोगे तभी कुछ मिलेगा

BJP Will Win in Chhattisgarh भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो अमित शाह ने साफ-साफ कहा कि आपसी गुटबाजी और लड़ाई को छोड़कर चुनाव जीतने के लिए जुटें। चुनाव जीतने के लिए विपक्षी दल से लड़ना होगा। लड़ेंगे तो जीतेंगे, जीतने पर ही कुछ मिलेगा। बड़े नेताओं के आपसी फासले की रिपोर्ट शाह के पास थी। यही कारण है कि उन्होंने कहा कि स्थानीय नेता तय करें कि सरकार बनानी है या नहीं। आपस में लड़ने की बजाए जीत के लिए लड़ो। सिफारिश से कोई टिकट नहीं मिलेगा।

Read More: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इसी महीने से खाते में आएगा पैसा, जानिए कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

पांच संभाग में कहां से शाह को जीत की उम्मीद

BJP Will Win in Chhattisgarh भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो शाह के सर्वे में बस्तर संभाग से चार सीट पर जीत की उम्मीद है। सरगुजा संभाग के सिंहदेव फैक्टर के बावजूद उम्मीद की जा रही है कि यहां से छह सीट पर पार्टी के उम्मीदवार की जीत हो सकती है। भूपेश सरकार में मंत्री टीएस सिंहदेव को कुछ दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। शाह ने साफ किया कि कांग्रेस के इस उपाय का असर सरगुजा में नहीं दिखेगा। दुर्ग संभाग की आठ, रायपुर संभाग की सात और बिलासपुर संभाग की नौ सीट पर पार्टी उम्मीदवार की जीत की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में सरगुजा और बस्तर संभाग की एक भी सीट पर भाजपा विधायक नहीं हैं।

Read More: संविदा कर्मचारियों को अगस्त से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours