71 साल की उम्र में नसीरुद्दीन शाह को गंभीर बीमारी ने जकड़ा, इंटरव्यू के दौरान खुद किया खुलासा

1 min read

मुंबई: naseeruddin shah suffering from onomatomania नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के दिग्गज और सीनियर कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से हमेशा से दर्शकों के दिलों को जीता है। नसीरुद्दीन शाह 71 साल के हैं। ऐसे में वह एक बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्हें ओनोमैटोमेनिया है। इस बीमारी में इंसान एक विशेष शब्द या फिर वाक्य को बार-बार रिपीट करता रहता है।

naseeruddin shah suffering from onomatomania
दिग्गज अभिनेता ने यह खुलासा अपने नए इंटरव्यू में किया है। नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में यूट्यूब चैनल चलचित्र टॉक्स बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं। नसीरुद्दीन शाह ने अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं एक बीमारी से जूझ रहा हूं, जिसे ओनोमैटोमेनिया कहते हैं। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। यह एक मेडिकल कंडीशन है। आप इसे डिक्शनरी में देख सकते हैं।’

नसीरुद्दीन शाह ने ओनोमैटोमेनिया के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, ‘ओनोमैटोमेनिया एक बीमारी है जिसमें आप बिना किसी वजह से विशेष शब्द या बात को, वाक्य या कविता या भाषण को दोहराते रहते हैं। सिवाय इसके कि आप इसे सुनना पसंद करते हैं। मैं इसे हर समय करता हूं इसलिए मैं कभी भी आराम से नहीं रहता। यहां तक कि जब मैं सो रहा होता हूं, तब भी मैं किसी ऐसे रास्ते पर जा रहा हूं जो मुझे पसंद है।’

इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह ने खुद को लेकर और भी ढेर सारी बातें की हैं। बात करें दिग्गज अभिनेता के वर्कफ्रंट की तो वह बीते दिनों अपनी वेब सीरीज कौन बनेगी शिखरवती को लेकर सुर्खियों में थे। उनकी यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी। कौन बनेगी शिखरवती कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह एक राजा का किरदार निभाया है।

इस वेब सीरीज में नसीरुद्दीन शाह के अलावा रघुबीर यादव सोहा अली खान, लारा दत्ता, अन्या सिंह, कृतिका कामरा, साइरस साहूकार और वरुण ठाकुर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। कौन बनेगी शिखरवती शाही राजा मृत्युंजय (नसीरुद्दीन शाह) और उनके बिखरे परिवार के जीवन पर आधारित है। कहानी राजा मृत्युंजय और उनकी बेटियों देवयानी, गायत्री, कामिनी और उमा की के शिखरवती को बचाने के लिए की गयी कोशिशों को दिखाती है। शिखरवती बनने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जो इस परिवार को जोड़ने का काम करती है। वे दूसरे के साथ बॉन्डिंग बनाते हैं, एक साथ रहते हैं और एक साथ लड़ते हैं।

bollywood news in hindi,breaking news in hindi,hindi news,latest news,hindi bollywood news,russia ukraine news,russian ukraine news hindi,aaj tak hindi news,hindi news today latest,ukraine russia news hindi,bollywood latest news,bollywood latest news today,latest bollywood news,bollywood news,ukraine news hindi live,top 10 bollywood news,today news bollywood,bollywood news today,aaj tak live news,ukraine vs russia news in hindi,news nation live, naseeruddin shah,naseeruddin shah songs,naseeruddin shah movies,naseeruddin shah interview,naseeruddin,naseeruddin shah mimicry,naseeruddin shah wife,naseeruddin shah films,naseeruddin shah movie,naeeruddin shah,naseeruddin shah poetry,naseeruddin shah family,naseeruddin shah ghazal,naseeruddin shah daughter,film star naseeruddin shah,naseeruddin shah biography,naseeruddin shah dialogues,naseeruddin shah bold scene,naseeruddin shah life story

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours