
बिजनौर: Boyfriend Beaten In Public उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के नगीना थाना क्षेत्र में स्थित हरगांव चादन में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था, जिसे उसके घरवालों ने पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमिका के घरवालों ने पहले तो उसे अर्धनग्न करके पीटा और फिर गले में जूतों की माला पहनाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक बार-बार लड़की के घरवालों से छोड़ने की गुहार लगाता रहा, मगर किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। लड़के की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लड़के को कपड़े उतारकर पीटा
Boyfriend Beaten In Public पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला नगीना थाना क्षेत्र के हरगांव चादन का है। मोहम्मदपुर देवमल गांव के रहने वाले युवक तरूण का करीब एक साल से हरगांव चादन की रहने वाली एक युवती से लव अफेयर चल रहा था। 2 सितंबर को वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने नगीना आया था। इस बीच जैसे ही लड़की के घरवालों को भनक लगी, तो वे भी नगीना पहुंच गए। लड़की को युवक के साथ देखकर घरवाले भड़क गए और उन्होंने तरूण के कपड़े उतारकर उसकी खूब पिटाई की।
युवक की तहरीर पर दर्ज हुई FIR
Boyfriend Beaten In Public रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की के घरवालों का दिल इससे भी नहीं भरा और उन्होंने उसके गले में जूतों की माला पहनाकर उसे अपमानित किया। इस बीच किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घटना के बारे में बताते हुए नगीना क्षेत्राधिकारी (CO) संग्राम सिंह ने कहा कि पीड़ित युवक की तहरीर पर एक FIR दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में अशोक कुमार, जितेन्द्र, दीपक और उमेश नाम के लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। सीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इसमें विधिक कार्यवाही की जाएगी।
#BijnorPolice
थाना नगीना क्षेत्रान्तर्गत युवक के साथ मारपीट व अभद्रता करने के सम्बन्ध में ।#UPPolice pic.twitter.com/USPljvU3vE— Bijnor Police (@bijnorpolice) September 6, 2023