BREAKING : नहीं रहे गुंडरदेही के पूर्व विधायक धनाराम साहू, अस्पताल में इलाज के दौरान ली अंतिम सांसे

रायपुर । शनिवार की सुबह राजनीति जगत में एक बुरी खबर लेकर आई। गुंडरदेही के पूर्व विधायक और दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष धनाराम साहू का निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। उनका इलाज रायपुर के एख निजी अस्पताल में चल रहा था।

उनके निधन से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा,  प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक घनाराम साहू के निधन का समाचार दुःखद है। इस दुःख की घड़ी में साहू जी के परिवारजनों को शक्ति प्रदान करने एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ

75 वर्षीय धनाराम साहू ने लगभग 6 सालों तक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी। पिछले चुनाव के दौरान टिकट वितरण से असंतुष्ट धनाराम साहू ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था ।

घनाराम साहू बालोद के गुंडरदेही से 3 बार विधायक चुने गए थे. पहला चुनाव उन्होंने साल 1972 में निर्दलीय के तौर पर लड़ा और जीत दर्ज की. इसके बाद 1977 में कांग्रेस में शामिल हुए और 11000 वोटों से चुनाव जीता. 1998 में एक बार फिर वो 69000 वोट से चुनाव जीत कर विधायक बने. दुर्ग जिले में उनका अच्छा असर माना जाता रहा है. वो 6 साल तक दुर्ग में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी रहे.
घनाराम साहू ने साल 2018 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे. उस समय वे प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद पर थे. इस्तीफे के लिए तत्कालीन अध्यक्ष भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराया था. पद से दिए इस्तीफे में उन्होंने लिखा था कि प्रदेश अध्यक्ष उनसे व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं. तब दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाए थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours