BREAKING : मरवाही उपचुनाव नतीजे : पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस आगे, भाजपा पिछड़ी

1 min read

पेंड्रा : मरवाही उपचुनाव के पहले राउंड की मतगणना खत्म हो गई है. पहले राउंड की गिनती में कांग्रेस को बढ़त मिली है. कांग्रेस को 4135 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा को 2375 और नोटा को 139 वोट पड़े है. मरवाही में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर दिलचस्प होने वाली है.
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से खाली हुई इस सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था. पहली बार ऐसा हुआ है, जब जोगी परिवार से कोई चुनावी मैदान में नहीं था. ऐसे में देखना है कि मरवाही जीतकर कांग्रेस का 70 सीटों का टारगेट पूरा होगा या फिर यहां भाजपा कमल खिलाएगी.
मतगणना के कार्य में लगाए गए सभी अधिकारी- कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर लगाकर मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया गया. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह की उपस्थिति में उनके आदेश पर स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया. इस दौरान सभी प्रमुख उम्मीदवार भी वहां मौजूद रहे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours