Breaking News: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, शक्तिकांत दास को फिर से 3 साल के लिए आरबीआई गवर्नर नियुक्त किया

1 min read

नई दिल्ली:- केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर के रूप में तीन साल के लिए फिर से नियुक्त किया है. यह पुनर्नियुक्ति 10 दिसंबर, 2021 से या जो भी पहले हो, अगले आदेश तक प्रभावी है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास को 10.12.221 से आगे तीन साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गुरुवार देर रात इस फैसले को मंजूरी दे दी. दास पहले वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव थे और उन्हें 11 दिसंबर, 2018 को तीन साल की अवधि के लिए केंद्रीय बैंक के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गुरुवार देर रात इस फैसले को मंजूरी दे दी. दास पहले वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव थे और उन्हें 11 दिसंबर, 2018 को तीन साल की अवधि के लिए केंद्रीय बैंक के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.

कोरोना काल में लिक्विडिटी बनाए रखने का किया प्रयास
सरकार का ये फैसला काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल, कोरोना महामारी के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था को भी चोट पहुंची है. ऐसे में शक्तिकांत दास का इस पद पर बने रहने से अर्थव्यवस्था में ग्रोथ करने में मदद मिल सकती है. शक्तिकांत दास (64) के नेतृत्व में कोरोना काल में केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कमी और विकास का समर्थन करने और सबसे खराब दौर में लिक्विडिटी बनाए रखने का प्रयास किया. 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours