बुजुर्ग की बेदम पिटाई: छड़ी गाड़ी से टकराई तो चालक ने निर्दयता से पीटा, गालियां दी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

1 min read

पंचकूला, पंजाबः- जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। इसमें एक युवक पंजाबी भाषा में बोलते हुए बुजुर्ग को डंडों से पीट रहा है और बुजुर्ग घुटनों के बल बैठकर माफी मांग रहा है। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, पूरी घटना सोमवार की बताई जा रही है। पीड़ित बुजुर्ग राम स्वरूप कालरा सेक्टर-11 के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी कि एक आंख का ऑपरेशन होने के कारण उन्हें बहुत कम दिखाई देता है। जब वह घर के बाहर छड़ी के सहारे सैर कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी आई और निकलने की जगह कम होने के कारण उनकी छड़ी गाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई। इससे गाड़ी पर निशान पड़ गए। गुस्साते हुए चालक मनोज गाड़ी से उतरा और छड़ी छीनकर पीटने लगा।

उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए गुहार लगाई कि उन्हें कम दिखाई देता है। मगर मनोज नहीं माना और पीटते हुए कह रहा है कि 25 लाख की गाड़ी की…., और गालियां देता है। यह देख वहां लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने भी मनोज को बुजुर्ग की उम्र और बीमारी का हवाला देकर समझाया, लेकिन उसका क्रोध कम नहीं हुआ। बुजुर्ग मनोज के पैरों पर गिर पड़ा फिर भी वह पिटाई करता रहा। काफी देर बाद मनोज वहां से रवाना हुआ।

किसी ने छत से आरोपी की वीडियो बना कर वायरल कर दिया। घटना के चार दिन बाद यह वीडियो डीजीपी के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने बुजुर्ग की निर्ममता से पिटाई करने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए। पुलिस भी सक्रिय हुई और शाम तक सेक्टर-5 थाना पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 323, 294 व 506 के तहत केस दर्ज कर लिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours