शादी में हुई देरी तो घर छोड़कर भागे दूल्हा-दुल्हन, पुलिस ने पकड़ कर मंदिर में कराई शादी

1 min read

सारण,बिहारः- Bride and groom ran away: बिहार से एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. बिहार के सारण जिले में एक दूल्हा-दुल्हन शादी से पहले ही एक साथ घर से भाग गए. रिश्ता तय होने के बावजूद दोनों के घर से भागने की खबर को सुनने के बाद हर कोई सोच में पड़ गया है. इन दोनों की सगाई भी हो चुकी थी और दोनों की शागी की तारीख भी तय थी.

Bride and groom ran away: ये दोनों 8 नवंबर को घर से भाग गए थे जिसके बाद घर वालों ने इनकी तलाश शुरु कर दी. लड़की वालों ने अपनी बेटी के घर से भागने की शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने इन दोनों को शुक्रवार, 2 दिसंबर को पानापुर इलाके से ढूंढ निकाला. पुलिस की पूछताछ के बाद इनके घर से भागने के मामले का खुलासा हुआ है.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Bride and groom ran away: इन दोनों युवक बोलबम और युवती संध्या की छेका की रस्म इसी साल मई के महीने में हुई थी. दोनों की शादी की तारीख मई 2023 में तय की गई थी. शादी तय होने के बाद दोनों एक-दूसरे से फोन पर बात करते थे. फोन पर बातचीत के जरिए दोनों नजदीक आने लगे.

Bride and groom ran away: लड़के ने बताया कि शादी की तारीख बहुत बाद की थी जिस वजह से दोनों की शादी में देरी हो रही थी. जब लड़के से शादी का इंतजार नहीं हुआ तो वह अपनी मंगेतर को लेकर भाग गया. पानापुर थाने के इंस्पेक्टर विकास कुमार ने मामले में दखल देते हुए इन दोनों की शादी करा दी. आस-पास के इलाके में इन दोनों की शादी की खूब चर्चा हो रही है.

Bride and groom ran away

Bride and groom ran away: थाने के इंस्पेक्टर ने पहले इनके परिजनों को बुलाया जिसके बाद पानापुर बाजार के राम जानकी मंदिर में दोनों की शादी कराई गई. शादी के दौरान इनके परिजनों के साथ-साथ कई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. बता दें, लड़का दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर का है, जबकि लड़की पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुर रूद्र की निवासी है. शादी के बाद लड़का और लड़की लड़के के घर अकबरपुर चले गए है.

Barabanki News Bride married in the same pavilion with the eloping groom ANN Barabanki News: दुल्हन की जिद लाई रंग, भागने वाले दूल्हे के साथ उसी मंडप में लिए सात फेरे, बारातियों ने मानी अपनी गलती

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours