वरमाला से पहले दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत कि दुल्हन ने कर दिया शादी से इंकार, बिना दुल्हन के लौटी बरात

1 min read

बांका: Bride denies to marry बिहार के बांका जिले में दूल्हे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण दुल्हन की ओर से शादी तोड़कर बारात वापस लौटा देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते बुधवार की रात्रि जिले के शंभूगंज की बताई जा रही है, जहां वैवाहिक रस्मों के क्रम में वरमाला के दौरान दुल्हन ने दूल्हे के विक्षिप्त स्थिति को देख शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद वहां पंचायती भी हुई, लेकिन लड़की अपने फैसले पर अड़ी रही, जिसके बाद दूल्हा व बारात को बगैर दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. दूसरी तरफ ग्रामीणों ने भी दुल्हन के फैसले को जायज बताया.

Bride denies to marry जानकारी के अनुसार जिले के शंभूगंज प्रखंड के वैदपुर पंचायत के मझगांय गांव के प्रकाश मंडल के पुत्र सौरभ कुमार की शादी जिले के ही बांका समुखिया मोड़ गांव में जनक मंडल की पुत्री नीलम से तय हुई थी. तय तिथि के अनुसार सेहरा बांधे दूल्हा सौरभ कुमार गाजे-बाजे व वाहनों के साथ बारात लेकर समुखिया मोड़ पहुंचा, लेकिन वरमाला के दौरान दूल्हे को पागलों की तरह से झुमता देखकर लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद लड़के को बिना दुल्हन के ही वापस अपने घर लौटना पड़ा.

सौरभ कुमार अपने घर में दो भाइयों में सबसे बड़ा बताया जाता है. मंगलवार को उसके घर मंडप पूजन के बाद भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें कई लोग शामिल हुए. फिर बुधवार को वो बारात लेकर लड़की के घर पहुंचा, जहां लड़की ने सेहरा बांधे दूल्हा की हरकत देख शादी से इंकार कर दिया. इस दौरान लड़की के परिजनों व ग्रामीणों ने दूल्हा के परिजनों एवं बारातियों को भी खूब खरी खोटी सुनाई.

वहीं, ग्रामीणों का आक्रोश देख दूल्हा वहां से बाराती को छोड़कर ही रात्रि में भाग निकला. वहीं, ढोल व बाजा वाले ने भी वहां के माहौल को भांप कर निकलने में भी अपनी भलाई समझी. लड़की के घर वाले व ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर बारात में आए लोग भी तितर-बितर हो गए. जैसे तैसे बाराती बिना दुल्हन के ही रातों-रात घर वापस आए. 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours