दुल्हन को पसंद नहीं आया दूल्हे का ये सामान, तुरंत शादी से किया इंकार

1 min read

हल्द्वानी: एक दुल्हन ने महज इस बात के लिए शादी तोड़ दी कि उनके लिए अच्छी क्वालिटी का लहंगा नहीं खरीदा था। इसे लेकर दुल्हन नाराज हो गई और शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया। दरअसल, हल्द्वानी निवासी एक युवती की शादी पांच नवंबर को अल्मोड़ा जिले के युवक से होनी थी। जून में दोनों की सगाई हुई। बुधवार को कोतवाली पहुंचे युवक पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि सगाई में तय हुआ कि लहंगा युवक पक्ष बनाकर देगा। युवक के पिता ने लखनऊ से लहंगा मंगाया। युवती के घर लहंगा पहुंचा तो उसने पसंद न आने की बात कही।

bride did not like the lehenga the groom

इस पर होने वाले ससुर उसे अपना एटीएम कार्ड दे गए और मनपसंद लहंगा मंगाने को कहा। लेकिन वह शादी से मुकर गई। 30 अक्टूबर को दोनों पक्षों में शादी न करने की बात को लेकर समझौता हुआ। युवक के पिता व रिश्तेदारों ने युवती के घर पहुंचकर समझौते के तौर पर एक लाख रुपये दे दिए। इसका वीडियो भी उनके पास है।

वधू पक्ष ने फिर छेड़ी शादी की बात
कुछ दिन बाद युवती पक्ष के लोगों ने फिर शादी की बात छेड़ दी। बुधवार को युवक के स्वजन व रिश्तेदार तथा युवती के स्वजन कोतवाली पहुंचे। दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए। युवती पक्ष युवक को कोतवाली में बुलाने की जिद पर अड़ा था। कहा कि युवक ने शादी को लेकर विवाद खड़ा किया।

युवक ने शादी करने से किया इनकार
वहीं युवक पक्ष अब उस युवती से शादी न करने की बात कह रहा था। उनका कहना था युवती ने पहले ही काफी बेइज्जत करा दिया है। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच शादी न करने पर समझौता हो गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours