उरई,उत्तरप्रदेशः-Bride refuses to marry यूपी के उरई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी की रस्मों के बीच सात फेरों के समय दूल्हे को चक्कर आ गया और वह गश खाकर गिर गया। दूल्हे की हालत देखकर दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया। दुल्हन के इस फैसले के बाद वर पक्ष से कहासुनी होने लगी। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और अपनी अपनी बात रखी। गुरुवार का शाम तक मामले में समझौता नहीं हो सका था।
गेस्ट हाउस में चल रही थी शादी की रस्में
Bride refuses to marry नगर के बिजली घर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में बुधवार की रात उरई से बारात कालपी आई हुई थी। द्वारचार की रस्म होने के बाद अन्य रस्में हंसी खुशी से निभाई जा रही थीं। गुरुवार की सुबह सात फेरे लेते समय अचानक दूल्हे को चक्कर आ गया और वह गश खाकर गिर पड़ा। जैसे ही यह सब दुल्हन व उसके घरवालों ने देखा तो उन्होंने शादी से इनकार कर दिया।
दोनों पक्षों के बीच हुई पंचायत
Bride refuses to marry दुल्हन पक्ष की ओर शादी से इनकार के बाद गेस्ट हाउस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। काफी देर तक गेस्ट हाउस में दोनों पक्षों के लोग पंचायत करते रहे, लेकिन बात नहीं बनी। जब बात नहीं बनी तो दोनों पक्षों के लोग कोतवाली पहुंच गये, जहां पर वधू पक्ष ने दूल्हे को मिर्गी का दौरा पड़ने का आरोप लगाया।
Bride refuses to marry मान-मनौव्वल का दौर चलता रहा
Bride refuses to marry वहीं, वर पक्ष के लोगों ने बताया कि दूल्हे को कोई बीमारी या दौरा नहीं आता, उसे सिर्फ चक्कर आ गया था। काफी देर तक बातचीत के बाद पुलिस ने दूल्हे का मेडिकल करवाने के लिए वर वधू पक्ष के लोगों को कानपुर भेजा। फिलहाल, मामले को लेकर काफी देर तक गहमा-गहमी बनी रही। वहीं, बारात उरई के रामनगर से कालपी के राजेपुरा स्थित एक गेस्ट हाउस में आई थी। शाम तक मान-मनौव्वल का दौर चलता रहा।