मंडप पर बैठक कर दूल्हा निभा रहा था रस्में, तभी गच्चा देकर प्रेमी संग फरार हो गई दुल्हन

1 min read

जमुई। Bride run away with boyfriend: बिहार के जमुई में एक दुल्हन सात फेरों से पहले ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. बारात दरवाजे पर खड़ी थी, बाराती और धराती शादी के जश्न में डूबे हुए थे. तभी दुल्हन ने मुंह धोने का बहाना बनाया और बाहर इंतजार कर रहे प्रेमी के साथ फरार हो गई. दोनों का दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दुल्हन के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. जिसकी वजह से दोनों को यह कदम उठाना पड़ा.

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

Bride run away with boyfriend:

Bride run away with boyfriend: इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. दुल्हन के फरार होने की जानकारी जब दूल्हे को लगी तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. झारखंड से आई बारात को मायूस हो कर लौटना पड़ा. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने प्रेमी की मां को पूछताछ के थाने बुलाया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा.

Groom Misbehave with Bride on Suhagrat

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours