दुल्हन ने बीच सड़क पर करवाया यूनिक फोटोशूट, लोग बोले- लोकेशन तो बड़ी जबरदस्त है!

1 min read

केरलः- Bride Viral Photoshoot:  सब जानते हैं कि देश में सड़कों का हाल कैसा है। जरा सी बरसात हुई नहीं कि सड़कें तालाब बन जाती हैं। और हां, बहुत सी सड़कें तो ऐसी हैं कि लोग पूछते हैं- भैया, सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों पर सड़क। ऐसे में केरल की एक युवती ने दुल्हन के लिबास में गड्ढों और कीचड़ वाली सड़क की समस्या को उजागर करने के लिए ऐसा फोटोशूट करवाया है कि अब पूरी दुनिया उस खस्ताहाल सड़क को देख रही है।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

गड्ढों वाली सड़क पर पहुंची दुल्हन

Bride Viral Photoshoot:  यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक दुल्हन बारिश के पानी से भरे गड्ढों से बचते हुए सड़क पर पैदल ही जा रही है। आगे एक फोटोग्रॉफर उसका फोटोशूट कर रहा है। वहीं, कोई अन्य शख्स इन सबका वीडियो भी बना रहा है। वीडियो में दुलहन को लाल साड़ी पहने हुए गड्ढों से भरी सड़क पर चलते हुए दिखाया गया है।

Read More : बालकनी के पारदर्शी स्विमिंग पूल में सेक्स करने लगा कपल, देखने के लिए इकट्ठा हुए लोग, Video Viral

Bride Viral Photoshoot: लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो

Bride Viral Photoshoot: यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज arrow_weddingcompany से 11 सितंबर को शेयर किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- बीच सड़क पर दूल्हन का फोटोशूट। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 4 लाख 9 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स इस पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि प्रशासन को नींद से जगाने का सही तरीका है! एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि कुछ देर बाद साड़ी का रंग पीला हो जाता है।

Read More : बलात्कार, गर्भपात और फिर कर ली दूसरी शादी…भाजपा MLA और बेटे पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज 

राज्य सरकार को हाईकोर्ट ने सुनाई थी खरी-खोटी

Bride Viral Photoshoot:  हाल ही में, एक मलयालम फिल्म ‘नना थान केस कोडु’ के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर राज्य सरकार के कई समर्थकों को अपनी व्यंग्यात्मक टैगलाइन से चिढ़ाया था – ‘थिएटर के रास्ते में गड्ढे हैं, लेकिन फिर भी कृपया आइए’। केरल उच्च न्यायालय ने हाल ही में राज्य में सड़कों की स्थिति और गड्ढों से संबंधित दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों की संख्या को लेकर वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार की खिंचाई की थी। उच्च न्यायालय ने सवाल किया था कि राज्य के गड्ढों को भरने से पहले और कितने लोगों की मौत होगी और समस्या से निपटने में देरी के लिए सरकार की आलोचना की।

Bride Viral Photoshoot

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours