कारोबारी के कमरे में चारों ओर नोटों के बंडल, 4 मशीनों से गिने जा रहे कैश, बुलाने पड़े बैंक कर्मचारी

1 min read

कानपुर, उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश के कानपुर में कारोबारी पीयूष जैन के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा था, जिसकी कार्रवाई अभी तक जारी है। छापे के दौरान टीम को वहां पर इतनी नगदी मिली कि उनके होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे से नोट गिनने का काम जारी है, लेकिन अभी वो पूरा नहीं हो पाया। ये सारा खेल अरबों की टैक्स चोरी का है, जिस वजह से डीजीजीआई की टीम पीयूष जैन के बेटे प्रत्युष से पूछताछ कर रही। इसके अलावा वहां पर मौजूदा सारे सबूतों को कब्जे में लिया जा रहा है।

कैश गिनने के लिए बैंक के कर्मचारियों को बुलाया गया

पीयूष जैन के घर से 150 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश की बरामदगी हुई है। नोटों की गिनती करने के लिए बैंक से कर्मचारियों को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि इन बरामद कैश को बैंक ले जाने के लिए 80 बक्से और 100 ताले मंगाए गए हैं। इस कैश को एक बड़े वाहन से बैंक ले जाया जाएगा।

फर्जी बिल का इस्तेमाल

मामले में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने कहा कि जैन के घर छापेमारी के बाद फर्जी बिल और फेक क्रेडिट का मामला दर्ज किया गया है। जीएसटी लॉ कहता है कि अगर आपका बिल एक तय लिमिट से ज्यादा है, तो कई बिल्स जनरेट करने होंगे। छापेमारी के दौरान टीम को ऐसी वस्तु मिली, जिस पर टैक्स रेट 28 प्रतिशत से ज्यादा है। उन्होंने आगे कहा कि जांच में पता चला कि ये लोग बिना किसी बिल और ई-वे बिल के सामान भेज रहे थे। इसमें 2-3 पार्टियां शामिल हैं। हमें जो भी बिल मिले, वे सभी फर्जी थे। कई सामानों की कीमत कम बताई गई। फिलहाल छापेमारी अभी जारी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours