Bus Accident In Kumhari: दुर्ग बस हादसे में अब तक 13 की मौत, 50 फीट गहरी खदान में गिरी थी बस, 10-10 लाख मुआवजा

1 min read

Bus Accident In Kumhari भिलाई। दुर्ग जिले में केडिया डिस्टलरी के लगभग 40 कर्मचारियों को लेकर कुम्हारी से भिलाई लौट रही बस मंगलवार रात नौ बजेगहरी खदान में जा गिरी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। मामले में बस चालक पर 3 धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना के बाद से आक्रोशित अन्‍य कर्मचारियों ने कंपनी में काम बंद कर दिया है। हादसे पर राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री सीएम और केंद्रीय गृहमंत्री ने शोक जताया है।

Bus Accident In Kumhari

कुम्हारी हादसे के बाद दुर्ग कलेक्टर ऋचा चौधरी शर्मा सुबह निरीक्षण के लिए पहुंच चुकी हैं। जहां पर जहां घटना हुई है वहां सड़क काफी सकरी है । घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटना में आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इस तरह से कुल 13 लोग की मौत होने की पुष्टि की जा रही है।

Bus Accident In Kumhari दुर्ग बस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट किया, “छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा दुःखद है। इस हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1777908134951911811

Bus Accident In Kumhari दुर्ग कलेक्‍टर ऋचा चौधरी के अनुसार घटना की मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। कंपनी ने मृतकों के स्‍वजनों को दस-दस लाख रुपये की मदद के साथ ही परिवार के एक सदस्‍य को नौकरी देने की बात कही है। कंपनी घायलों के उपचार का पूरा खर्च भी उठाएगी। इस हादसे में घायल 10 लोगों को रायपुर एम्‍स में भर्ती किया गया है। इनमें 6 महिलाएं और 4 पुरुष शाम‍िल हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours