युवतियों के जिस्म का कारोबारी निकला भाजपा नेता, फार्म हाउस में संदिग्ध हालत में मिले 70 से अधिक युवक-युवतियां

1 min read

शिलांग: Sex Racket in BJP Leader Farmhouse मेघालय में शनिवार को राज्य भाजपा के उपाध्यक्ष बेर्नार्ड एन मारक द्वारा कथित तौर पर संचालित एक ‘वेश्यालय’ पर छापा मारकर पुलिस ने छह नाबालिग बच्चों को बचाने के साथ 73 लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान करीब 400 बोतल शराब तथा 500 से अधिक कंडोम बरामद किए गये। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह वेश्यालय तुरा में चलाया जा रहा था। पश्चिम गारो हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर आतंकवादी से नेता बने मरक के स्वामित्व वाले फार्महाउस रिंपू बागान पर छापा मारा गया।

Read More: अब साउथ बिहार सहित इन एक्सप्रेस ट्रेनों में बनवा सकेंगे एमएसटी, डेली आने जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी राहत

Sex Racket in BJP Leader Farmhouse

सिंह ने कहा, ‘‘हमने छह नाबालिग बच्चों (चार लड़के और दो लड़कियां) को बचाया है जो कि रिंपू बागान के गंदे कमरों में बंद पाए गए, जिसे बर्नार्ड एन मारक और उनके सहयोगियों द्वारा वेश्यावृत्ति के उद्देश्य से वेश्यालय के रूप में चलाया जाता था।’’ उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को सुरक्षित अभिरक्षा और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी में करीब 400 बोतल शराब और 500 से अधिक कंडोम बरामद किए गए।

Read More: साईं भक्तों के लिए Good News, फिर पटरी पर दौड़ेगी पुरी शिर्डी साईं नगर सुपरफास्ट

अधिकारी ने कहा कि 73 लोगों को ‘नापाक गतिविधियों’ में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा कि फार्महाउस में 30 छोटे कमरे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यह वही जगह है जहां एक लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया था और इस संबंध में फरवरी 2022 में मामला दर्ज किया गया था। गारो जनजातीय स्वायत्त जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य मारक ने छापेमारी को लेकर एक बयान में मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा पर निशाना सााधा। मारक ने ‘वेश्यालय’ चलाने के आरोप से इनकार किया।

Read More: Cryptocurrency में करना चाहते हैं निवेश तो पहले जान लें क्या है स्टेबल कॉइन, वरना कोई नहीं बचा सकेगा आपको लूटने से

उन्होंने दावा किया, ‘‘मुख्यमंत्री हताश हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि वह भाजपा की दक्षिण तुरा सीट से हार रहे हैं। मेरे फार्महाउस पर छापा मेरी छवि को खराब करने और राजनीतिक प्रतिशोध का एक हताशापूर्ण प्रयास है।’’ पुलिस ने कहा कि मारक को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। भाजपा संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत सत्तारूढ़ मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है।

Read More: प्रदेश में कोरोना ने फिर डराया, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3500 से ज्यादा, मचा हड़कंप

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours