कैलिफ़ोर्निया पुलिस को पंजाबियों ने नचाया : पड़ोसियों की शिकायत पर कार्रवाई छोड़ किया जोरदार भांगड़ा, देखें वीडियो

1 min read

[lwptoc]

Police Dance on Punjabi songs: पंजाबियों का खाना और गाना पूरी दुनिया में मशहूर है। सरदार जब भंगड़ा करते हैं तो अच्छों-अच्छों का जी मचल जाता है। कनाडा, ब्रिटेन में तो पंजाबियों ने पूरी बस्ती बसा रखी है। जहां भी सरदार पहुंच जाते हैं, मौज-मस्ती का माहौल बना जाता है। सरदारों का तो उसूल है जो भी काम करना उसमें पूरा दम लगा देना। लेकिन सरदार विदेशी पुलिस को भी नचा सकते हैं, ये बात थोड़ी हजम नहीं होती, पर ऐसा हुआ है।

प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंची पुलिस

‘कैलिफोर्निया में रहने वाले एक पंजाबी परिवार ने पिछले महीने एक प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया था। जिसमें शेरिफ विभाग के दो डेप्युटी ने उनके दरवाजे पर दस्तक दी। शादी वाले घर में पुलिस को देखकर पहले तो परिजनों के होश फाख्ता हो गए, इसके बाद जब पुलिस ने उनसे कहा कि पड़ोसियों ने आपकी शिकायत की है, तब तो सभी एकदम से सहम गए। पुलिस ने मनप्रीत तूर के परिजनों को बताया कि पड़ोसियों ने घर से बहुत शोर आने की शिकायत की है। पुलिस के इतना कहते है घरवाले चिंता में पड़ गए थे। हालांकि जल्द ही उनका डर दूर हो गया,जब पुलिसवालों ने उनके साथ नॉर्मल विहेव किया ।

म्यूजिक कार्यक्रम ने बांधा समां

Police Dance on Punjabi songs: ABC10 के अनुसार, यह घटना 13 अप्रैल को ट्रेसी शहर में हुई थी । तूर के भाई मैंडिवर की अपने मंगेतर रमन से शादी समारोह का जश्न चल रहा था। जैसे-जैसे रात होती गई, डांस फ्लोर पर झूमने वाले लोगों की तादाद बढती चली गई। इस दौरान रात ज्यादा होने की वजह से शोर की तीव्रता कुछ और बढ़ गई थी। मनप्रीत तूर ने एबीसी 10 को बताया, “हम सिर्फ गाना गा रहे थे, कुछ लोग उस पर नाच रहे थे। हम शादी के माहौल से बेहद खुश थे।  हमने सिर्फ इसलिए पार्टी की क्योंकि हम बहुत उत्साहित थे। यहां म्यूजिक का कार्यक्रम बेहद जबरदस्त था।

Chhattisgarh Today
Chhattisgarh Today

इंस्टाग्राम पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Police Dance on Punjabi songs: इंस्टाग्राम पर वायरल होने वाले वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘जब शिकायत के बाद पुलिस को बुला लिया जाता है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि यह एक पंजाबी शादी है।’ कलाकार मनप्रीत तूर जो शादी समारोह का हिस्सा थे, उन्होंने कहा, ‘बेस्ट मामा’। एसजे काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट पेज को टैग करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘वे सभी सुपर चिल लग रहे थे।’ एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, ‘यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि हमारे अधिकारी ड्यूटी पर रहते हुए हमारे कम्युनिटी के लिए मुस्कान ला सकते हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kanda Productions (@kandaproductions)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours